बैंक ऑफ इंडिया(Bank of India) ने 670 पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है, विज्ञापन में मैनेजर और ऑफिसर(क्रेडिट) पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, इच्छुक आवेदक 05 मई, 2017 से पहले बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।

संस्थान का नामबैंक ऑफ़ इंडिया

पोस्ट : मैनेजर और ऑफिसर(क्रेडिट)

संख्या : 670

पदों का विवरण:

  1. अनारक्षित  : 113
  2. ओबीसी      : 75
  3. एससी        : 45
  4. एसटी         : 37 

आयु सीमाः 21 से 35 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन भर सकते हैं।

योग्यताः किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

अंतिम तिथिः 05 मई, 2017

आवेदन शुल्कः

  1. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
  2. अन्य सभी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

आवेदन ऐसे करे: इच्छुक उम्मीदवार Bank of India(BOI) की ऑफिसियल वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाकर के 05 मई, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकल लें।

यह पढ़े:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में फैकल्टी पदों पे जॉब वैकैंसीय @aiimspatna.org

Similar Posts

Leave a Reply