भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, इंडियन रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्ष विशेष बल (RPSF) के 1120 सब-इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे भर्ती के सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें
रेलवे जॉब्स 2018, भारतीय रेलवे सब-इंस्पेक्टर भर्ती
संस्था का नाम | RPF, RPSF |
पदों की संख्या | 1120 |
पद का नाम | सब-इंस्पेक्टर |
शैक्षिक योग्यता | स्नातक डिग्री |
नौकरी का स्थान | आल इंडिया |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 30 जून 2018 |
पदों के नाम और विवरण:
सब-इंस्पेक्टर के कुल पद: 1120 पद
1. पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 454 पद
2. महिला उम्मीदवारों के लिए : 301 पद
शैक्षिक योग्यता
1. भारतीय रेलवे सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
2. उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए
3. जोइनिंग के समय उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए
आयु सीमा: सब-इंस्पेक्टर जॉब्स पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष 01.07.2018 तक होनी चाहिए
महत्वपूर्ण तिथि:
1. आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि : 1 जून 2018
2. आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 30 जून 2018
3. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Test) की संभावित तिथि : सितंबर या अक्टूबर 2018
वेतन: भारतीय रेलवे द्वारा इन पदों के लिए वेतन पे लेवल 6 और 7 के तहत 35400 रूपए प्रतिमाह के साथ अन्य अलाउंस भी दिए जायेगे
चयन: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Test) जो सितंबर या अक्टूबर 2018 में ली जाएगी, CBT परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, मेरिट लिस्ट और क्वालिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को PET और PMT (शारीरिक मापदंड) परीक्षा पास करना होगा और अंत में उम्मीदवारों की दस्तवेजो को वेरीफाई किया जायेगा
Zone wise Male:
1. SR, SWR & SCR: 126 पद
2. CR, WR, WCR & SECR: 144 पद
3. ER, ECR, SER & ECOR: 287 पद
4. NR, NER, NWR & NCR: 173 पद
5. NFR: 30 पद
6. RPSF: 59 पद
Zone wise Vacancy Female:
1. SR, SWR & SCR: 52 पद
2. CR, WR, WCR & SECR: 56 पद
3. ER, ECR, SER & ECOR: 112 पद
4. NR, NER, NWR & NCR: 69 पद
5. NFR: 12 पद
रेलवे जॉब्स 2018 में कैसे आवेदन करें:
भारतीय रेलवे जॉब्स 2018 सब-इंस्पेक्टर के पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in से 30 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से ऑफिशियल चेक करें
यह पढ़े:
गाव टाई तहसील NBH जिला चितोडग go ITI NCVT56.53परसेड नाम रामनारायण मीणा पिता के नाम पभु लाल जी राजस्थान
Up sa hu