DLW Railway Recruitment 2019

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन व‌र्क्स (DLW) में कई अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती के लिए आवेंदन जारी किया हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार DLW Railway Recruitment 2019 ने 10वीं, 12वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों के लिए इलेक्ट्रीशियन (Electrician), मशीनिनिस्ट (Machinist), फिटर (Fitter), वेल्डर, कारपेंटर और पेंटर के 374 पदों पर आवेदन जारी किए गए हैं, उम्मीदवार अपना आवेदन अंतिम तिथि 21 नवंबर 2019 शाम 04:45 बजे तक कर सकते हैं, इच्छुक उम्मीदवार रेलवे बोर्ड के सभी मापदंडो के अनुसार आवेदन करें

DLW Railway Recruitment 2019

संस्था का नाम भारतीय रेलवे बोर्ड
पदों के नाम

1. फिटर (Fitter)

2. मशीनिनिस्ट (Machinist)

3. इलेक्ट्रीशियन (Electrician)

4. वेल्डर (Gas & Electric)

5.कारपेंटर

6. पेंटर

कुल पद 374 पद
शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास, आईटीआई
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2019

शैक्षिक योग्यता

भारतीय रेलवे बोर्ड भर्ती 2019 (DLW Recruitment) में इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50%अंको के साथ 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य हैं साथ ही उम्मीदवारों ने ITI पास किया होना चाहिए, नॉन ITIक पदों के लिए उम्मीदवार 50% अंको के साथ 10वीं पास होना चाहिए

आयु सीमा:

1. ITI सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों के लिए पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष तक मांगी हुई है, साथ ही welder और carpenter पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 22 वर्ष रखी गई है

2. नॉन ITI सर्टिफिकेट होल्डरवेल्डर उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 22 वर्ष रखी गयी हैं

आयु सीमा में छूट

1. एस.टी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट गई है

1. ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 03 वर्ष की छूट है

आवेदन शुल्क

DLW Recruitment में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क और लागु सेवा प्रभार का भुक्तान करना होगा और शुल्क का भुक्तान भारत स्टेट बैंक की किसी भी शाखा चालन के माध्यम से किया जा सकता हैं और उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय भारत स्टेट बैंक के शाखा द्वारा दिया गया जर्नल नंबर (Journal Number) भर कर अपना आवेदन जमा करने की कारवाही पूरी करनी होगी, उम्मीदवारों को फीस की रसीद संभाल कर रखनी होगी, रसीद को दस्तावेजो के सत्यापन के समय में माँगा जाएगा, जिस उम्मीदवारों के पास भुक्तान की रसीद नहीं होगी उसे बाहर कर दिया जाएगा

DLW Railway Recruitment 2019 में कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे बोर्ड भर्ती के आवेदन करने के लिए सभी मापदंडो के आधार पर ऑफिसियल वेबसाइट https://gpsc.gujarat.gov.in पर जा कर 16 मई 2018 से पहले आवेदन करे

Similar Posts

2 Comments

  1. मला नोकरी मिळावी यासाठी प्रयत्न करत आहे

  2. Patiala मेरे घर के पास है सर. मैंने अप्लाई कर दिया थैंक्स

Leave a Reply