डाक विभाग स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2021: भारतीय डाक विभाग (Indian Post) मेल मोटर सर्विस मुम्बई में 10वी पास उम्मीदवारों के लिए स्टाफ कार ड्राइवर ग्रेड-C, नॉन गज़ेटेड के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2021 के 32 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2021 बताई गई है
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग द्वारा रखे के मापदंड के अनुसार तुरंत आवेदन भरें
Staff Driver Bharti 2021
संस्था का नाम | डाक विभाग |
पद का नाम | स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) |
पद की संख्या | 32 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं पास |
नौकरी का संस्थान | मुम्बई |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 9 अगस्त 2021 |
स्टाफ कार ड्राइवर के पदों का विवरण
कुल पद: 32 पद
शैक्षिक योग्यता और अनुभव (Educational Qualification)
1. भारतीय डाक स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती के पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए
2. हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का का वैध ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर मैकेनिज्म की जानकारी (उम्मीदवार गाड़ी में छोटे मोटे डिफेक्ट निकालने में सक्षम) और साथ ही 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना जरुरी है
3. साथ ही उम्मीदवार ने होमगार्ड या सिविल वालंटियर में 3 वर्ष की सर्विस दी हो
स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2021 के कुछ नियम
1. इन पदों पे आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा, बिना आवेदन शुल्क के भेजे गए आवेदन फॉर्म मान्य नहीं होंगे
2. उम्मीदवारों को 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन पीरियड में रखा जायेगा
3. इन पदों के आवेदन के पात्र न होने वाले आवेदन की स्थिति में उम्मीदवारों को जानकारी नहीं दी जाएगी
वेतन (Salary)
Staff Driver Post Bharti में वेतन 7th पे कमीशन स्केल लेवल 2 के आधार पर उम्मीदवारों के लिए वेतन 19900 रुपए प्रति माह तय किया है
आयु सीमा (Age Limit)
स्टाफ कार ड्राइवर के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तय की गई है, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है, SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष आयु में छूट दी गई है
चयन (Selection Process)
स्टाफ कार ड्राइवर के पदों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, वैध ड्राइविंग लाइसेंस मानदंड रखने वाले उम्मीदवारों में से हल्के और भारी मोटर वाहनों को चलाने के लिए उनकी योग्यता का टेस्ट लेने के लिए ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा, शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को परीक्षा की तिथि और स्थान अलग से सूचित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है, इसके संबंध में कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी।
स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2021 में कैसे करें आवेदन (How to Apply)
भारतीय डाक 10वीं पास स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती में अंतिम तिथि 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को अपने जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि को सेल्फ अटेस्टेड आवेदन फॉर्म के साथ नीचे दिए पते पर भेजना होगा
स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती में आवेदन भेजने का पता
सीनियर मैनेजर (JAG), मेल मोटर सर्विस, 134-ए, S.K अहिरे मार्ग, वर्ली, मुम्बई
पिन कोड – 400018
ऑफिसियल वेबसाइट: indiapost.gov.in/
………………………………………………………………………….लखनऊ स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती: 19 पदों पे आवेदन, 10वीं पास
UP पोस्टल सर्किल ने लखनऊ डाक विभाग (Indian Post) मेल मोटर सर्विस के लिए स्टाफ कार ड्राइवर ग्रेड-C के 19 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार UP पोस्टल सर्किल लखनऊ स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती के सभी मापदंडो के अनुसार तुरंत आवेदन भरें
संस्था का नाम | UP पोस्टल सर्किल |
पद का नाम | स्टाफ कार ड्राइवर |
पद की संख्या | 19 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं पास |
पदों का विवरण
कुल पद : 19 पद
UR: 11 पद
SC: 3 पद
OBC: 5 पद
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
UP पोस्टल सर्किल, लखनऊ में आवेदन के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस
जाने लखनऊ स्टाफ कार ड्राइवर में कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार जरुरी दस्तावेजो और आवेदन पात्र को अंतिम तिथि तक नीचे दिए पते पर भेजना होगा
आवेदन भेजने का पता
असिस्टेंट डायरेक्टर (रिक्रूटमेंट), ऑफिस चीफ पोस्टमास्टर जनरल,
यूपी सर्कल, हजरतगंज, लखनऊ- 226001
main mumbai ka rahne wala hu or maine apply kar liya hai, is job ki mujhe jarut hai bahut jada sir.
Driver job ke liye apply kar diya hai maine.
Thanku sir, Post se pehle maine apply kar liya hai.
Thanks