भारतीय नौसेना एसएससी भर्ती 2018

भारतीय नौसेना में शोर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स इन एग्जीक्यूटिव ब्रांच में अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारो के लिए 37 पदों पर नेवल एकेडमी, एझिमाला में जुलाई 2019 में शुरु होने वाले कोर्स की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2018 तक आवेदन भर सकते हैं

Short Service Commission SSC Officers Recruitment, 37 पदों पे आवेदन

संस्था का नाम भारतीय नौसेना
पदों के नाम 1. एसएससी( लोजिस्टिक्स )
2. एसएससी (लॉ )
3. एसएससी (IT)
कुल पद 37 पद
शैक्षिक योग्यता बी.ई, बी.टेक, एम.बी.ए, लॉ
आवेदन शुरु करने की प्रक्रिया 15 सितम्बर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2018

पदों के नाम और विवरण

1. एसएससी (लोजिस्टिक्स)- 20 पद
2. एसएससी (लॉ )- 02 पद
3. एसएससी (IT)- 15 पद

नोट : एसएससी (लोजिस्टिक्स एंड लॉ कैडर) के पदों पर अविवाहित पुरुष और महिलाए और एसएससी (IT) के पदों पर पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं

शैक्षिक योगिता

1. भारतीय नौसेना में एसएससी( लोजिस्टिक्स) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को फर्स्ट क्लास से बी.ई/बी.टेक या एम.बी.ए या एमसीए/ एम.एस.सी (IT) या बीएससी. एग्रीकल्चर या बीएससी/बी.कॉम/ बीएससी (IT) से फाइनेंस/लोजिस्टिक्स/सप्लाई चैन में पीजी डिप्लोमा में 60% मार्क्स होने चाहिए

2. एसएससी X (IT) के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारो के पास बी.ई/बी.टेक( कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एम.एस.सी (कंप्यूटर/IT), बीएससी (IT),एम टेक( कंप्यूटर साइंस),बीसीए/ एमसीए में डिग्री या डिप्लोमा में 60% होने चाहिए

3. एसएससी (लॉ) के पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास लॉ की डिग्री मव 55 % मार्क्स होना अनिवार्य हैं

आयु सीमा: सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारो की आयु 02 जुलाई 1994 से 01 जनबरी 2000 तक होनी चाहिए

चिकित्सा मानक

Height & weight: पुरुष उम्मीदवारो की न्यूनतम लम्बाई 157cm और महिलाओं की न्यूनतम लम्बाई 152 cm होनी चाहिए और आयु ओर लम्बाई के मुताबित वजन हों चाहिए

भारतीय नौसेना एसएससी भर्ती 2018 पर आवेदन कैसे करे

भारतीय नौसेना में शोर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स इन एग्जीक्यूटिव ब्रांच में उम्मीदवारो को भारतीय नौसेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा

Similar Posts

3 Comments

  1. Me bahut gariv hu or mujhe rhine ke liye ghar bhi nhi hai

    1. Hi Kaushal, भारतीय नौसेना एसएससी भर्ती 2018 में अभी भर्ती नहीं है, अन्य पदों पे आवेदन के लिए हमारी सरकारी नौकरी सेक्शन में जा के आवेदन कर सकते हैं

  2. 10paas hu sir g 75 parsentij hai

Leave a Reply