भारतीय नेवी भर्ती में नौकरी का मौका, इंडियन नेवी ने 10वी पास उम्मीदवारों के लिए स्टीवर्ड (प्रबंधक), शेफ और हाईजेनिस्ट (स्वास्थ्य विज्ञानी) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, 10वी पास उम्मीदवारों 1 जुलाई 2018 तक इन पदों पे आवेदन भर सकते हैं
इंडियन नेवी जॉब्स २०१८, Navy Bharti 2018 10th Pass
संस्था का नाम | इंडियन नेवी |
पद का नाम | 1. स्टीवर्ड (प्रबंधक) 2. शेफ 3. हाईजेनिस्ट (स्वास्थ्य विज्ञानी) |
शैक्षिक योग्यता | 10वी पास |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 1 जुलाई 2018 |
पदों के नाम और विवरण
1. स्टीवर्ड (प्रबंधक): उम्मीदवारों को वेटर्स के रूप में अधिकारियों को भोजन, हाउसकीपिंग, धन का लेखा, शराब और स्टोर, मेनू की तैयारी आदि काम करना होगा
2. शेफ: इन पदों पे आवेदन के लिए उम्मीदवार को मेनू के अनुसार भोजन बनाना होगा, जिसमे शाकाहारी और मांसाहारी दोनों शामिल हैं और साथ ही राशन के लेखांकन करना होगा
3. हाईजेनिस्ट के पदों के लिए उम्मीदवार को वाशरूम और अन्य क्षेत्रों में सफाई बनाये रखने में मदद करनी होगी
नोट: दिए गये कार्यों के अलावा उम्मीदवारों को सर्विस की आवश्यक के अनुसार अन्य कार्य भी दिए जा सकते हैं
शैक्षिक योग्यता
नेवी स्टीवर्ड (प्रबंधक), शेफ और हाईजेनिस्ट पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी MHRD मान्यता प्राप्त संस्था से 10वी पास होना चाहिए
आयु सीमा
इंडियन नेवी भर्ती 2018 में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01 अप्रैल 1998 से 31 मार्च 2002 के बीच होना चाहिए
वेतन
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को 14000 रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा, ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों का वेतन पे लेवल 3 के आधार पर 21,700 रूपए प्रतिमाह से 69,100 रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है, साथ ही 375000 रूपए का इन्शुरन्स दिया जायेगा
चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में मेरिट लिस्ट, शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT Test) में पास होना और साथ ही चिकित्सा परीक्षाओं में फिटनेस के आधार चयन किया जायेगा
लिखित परीक्षा:
1. लिखित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में दी जा सकती है जो उद्देश्य प्रकार के प्रश्न (objective type) होगा
2. प्रश्न पत्र को दो भागो में बांटा गया है, पहला भाग में साइंस और गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे और दुसरे भाग में सामान्य ज्ञान के प्रश्न दिए जायेगे
3. लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जायेगा
4. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के दोनों भागो को पास करना पड़ेगा
शारीरिक परीक्षण (PFT Test):
1. शारीरिक परीक्षण पास करना आवश्यक है
2. दौड़: 1.6 KM 7 मिनट में, 20 उठक बैठक, 10 पुश अप
इंडियन नेवी जॉब्स २०१८ में कैसे करें आवेदन
इंडियन नेवी जॉब्स में अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in से 1 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
यह पढ़े:
Ji ha main bhi indian navy me job karna chahta hu
1 NO JOB
Please respect fully sir