भारतीय वायुसेना (Indian Air Force jobs) में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एयरमैन पद के Group Y पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार भारतीय वायुसेना (Airmen भर्ती 2019) में पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये है जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2019 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स एयरमैन भर्ती (Indian Air Force Airmen) द्वारा रखे मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन कर सकते हैं
Indian Air Force Group Y Bharti 2019
संस्था का नाम | भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) |
पदों के नाम | एयरमैन (Airmen Group Y) |
शैक्षिक योग्यता | 12वीं पास |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 29 अक्टूबर 2019 |
शैक्षिक योग्यता
एयर फोर्स एयरमैन वैकेंसी 2019 के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार राज्य सरकार या केंद्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था या COBSE में लिस्टेड संस्था से 12वी पास होना चाहिए
पदों का विवरण
1. एयरमैन समूह Y
आयु सीमा: एयर फोर्स एयरमैन वैकेंसी 2019 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 19 जनवरी 1999 से 01 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए, आयुसीमा 16 वर्ष से 25 वर्ष रखी गई है
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट (Physical Fitness Test) और शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा, सिलेक्शन 18 नवंबर से 23 नवंबर 2019 तक की जाएगी
वेतन: एयरमैन के पदों के लिए ट्रेनिंग के दौरान 14600 रूपए प्रतिमाह स्टिपेन्ड दिया जायेगा और ट्रेनिंग के बाद 26900 रूपए प्रतिमाह वेतन रखा गया हैं
एयर फोर्स एयरमैन वैकेंसी में आवेदन कैसे करें
एयर फोर्स एयरमैन वैकेंसी 2019 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2019 तक एयर फोर्स के पते पर भेजे, सेक्रेटरी, एयर फोर्स स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड, C/O एयर फोर्स स्टेशन, नई दिल्ली, रेस कोर्स पिन कोड 110003
8 pass plija contact karn ji
I m air force join
मै नाम prakash Regar है मै नौकरी करना चाहता हूँ
I am 8th pass i find a job please contact me 9672926462
Saved as a favorite, I love your blog!
थैंक्स,
भारतीय वायुसेना की भर्ती में अप्लाई करने के लिए उपर दिये स्टेप्स को फॉलो करें
Air force bharti me apply kaise karu.