IPPB भर्ती 2019, भारतीय पोस्ट भुगतान बैंक भर्ती 2019

भारतीय पोस्ट भुगतान बैंक भर्ती 2019: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (IPPB भर्ती 2019) में नौकरी पाने का मौका, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऑफिसर (स्केल VI एवं VII) में चीफ रिस्क एण्ड कॉम्प्लायंस ऑफिसर और डीजीएम (इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2019 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें

IPPB भर्ती 2019, भारतीय पोस्ट भुगतान बैंक भर्ती 2019

संस्था का नाम इंडिया पोस्ट
पद का नाम

1. चीफ रिस्क एण्ड कॉम्प्लायंस ऑफिसर

2. डीजीएम (इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी)

पदों की संख्या 2
शैक्षिक योग्यता बैचलर्स डिग्री
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 मई 2019

पदों के नाम और विवरण

1. चीफ रिस्क एण्ड कॉम्प्लायंस ऑफिसर (Chief Risk & Compliance Officer): 1 पद

2. डीजीएम (इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी) : 1 पद

शैक्षिक योग्यता

1. डीजीएम (information Security) के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बैचलर्स डिग्री पास होनी चाहिए साथ ही CISM / CISA / CISSP / CRISC प्रमाणपत्र धारिक उम्मीदवारों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

2. चीफ रिस्क एंड कंप्लायंस ऑफिस (Chief Risk & Compliance Officer) के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ने बैचलर्स डिग्री की होनी चाहिए साथ ही CA / एमबीए फाइनेंस / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष पास उम्मीदवारों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाती है साथ ही प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से पास उम्मीदवारों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी

आयु सीमा

1. डीजीएम (information Security) के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष

2. चीफ रिस्क एंड कंप्लायंस ऑफिस के पदों के लिए न्यूनतम आयु 38 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष

चयन

IPPB भर्ती 2019 में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का चयन अनुभव, योग्यता मानदंड और समग्र उपयुक्तता के आधार पर स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्ट किया जाएगा

वेतन:वेतन 68,680 रूपए प्रतिमाह से 76,520 रूपए प्रतिमाह रखा गया है

आवेदन शुल्क: उम्मीदवारो को 750 रूपए के आवेदन शुल्क का भुक्तान करना होगा

भारतीय पोस्ट भुगतान बैंक भर्ती 2019 (IPPB भर्ती 2019) कैसे करें आवेदन

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB भर्ती) में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार IPPB की ऑफिसियल वेबसाइट ippbonline.com से 18 मई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यह पढ़े:

Sarkari Naukri 2019

Indian Army Rally Bharti 2019

Similar Posts

Leave a Reply