भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली भर्ती 2018: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने दिल्ली ने सीनियर रिसर्च फेलो (SRF), जूनियर रिसर्च फेलो(JRF) और रिसर्च एसोसिएट के कई पदों पर भर्ती के आवेदन जारी किये गये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के द्वारा रखे गये सभी मापदंडो में ध्यान में रख कर उम्मीदवार अंतिम तिथि 10 मई 2018 सुबह 9 बजे तक वाक-इन- इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली भर्ती 2018, IARI New Delhi Recruitment
संस्था का नाम | भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (दिल्ली) |
पदों के नाम | 1. सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) 2. जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) 3. रिसर्च एसोसिएट (RA) |
कुल पद | 04 पद |
शैक्षिक योग्यता | MSC |
नौकरी का संस्थान | दिल्ली |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 10 मई 2018 |
पदों के नाम और विवरण :
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कुल पद : 04
1. सीनियर रिसर्च फेलो : 02 पद
2. जूनियर रिसर्च फेलो : 01 पद
3. रिसर्च एसोसिएट : 01 पद
शैक्षिक योग्यता:
1. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के पदों के लिए उम्मीदवारो को संबंधित विषय में एमएससी पास होना अनिवार्य होना चाहिए
2. विभाग द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो(JRF) के पदों हेतु उम्मीदवार को संबंधित विषय में एमएससी पास होना चाहिए
3. रिसर्च एसोसिएट(RA) के पदों के लिए उम्मीदवारो के पास PH.D या एमएससी में संबंधित विषय में 3 साल का अनुभव होना चाहिए
आयु सीमा:
आयोग द्वारा सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और जूनियर रिसर्च फेलो(JRF) के लिए आयुसीमा 35 वर्ष और रिसर्च एसोसिएट(RA) के लिए आयुसीमा 40 वर्ष रखी गयी हैं
नोट: सरकार के नियम अनुसार के द्वारा उम्मीदवारो को आयु सीमा की छूट दी जायेगी
वेतन:
1. चयनित उम्मीदवारो के लिए आयोग ने सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और जूनियर रिसर्च फेलो(JRF) के पदों के लिए 25000 रूपये प्रतिमाह और साथ में 30% HRA रखा गया हैं
2. आयोग ने रिसर्च एसोसिएट(RA) के पद के लिए 36000 रूपये प्रतिमाह और 30% HRA का प्रावधान किया गया हैं
चयन प्रक्रिया:
IARI New Delhi Recruitment में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो का चयन वाक-इन- इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा, उम्मीदवारो को सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और रिसर्च एसोसिएट (RA) पदों के लिए विभिन्न परियोजनाओं पे कार्य करना होगा, उम्मीदवारो को 10 मई 2018 सुबह 9 बजे तक वाक-इन- इंटरव्यू के दिए गये पते Division of Plant Physiology, ICAR-IARI, Pusa campus, New Delhi 110012 में शामिल होना होगा, आधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट www.iars.res.in में जाकर पढ़ सकते हैं
असम पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2018
असम राइफल्स भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018