हिमाचल प्रदेश नौकरी 2020, HPSSC भर्ती 2020

हिमाचल प्रदेश नौकरी 2020, HPSSC में जॉब्स

HPSSC भर्ती 2020: हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) में नौकरी का मौका, हिमाचल प्रदेश नौकरी 2020 के तहत HPSSC ने डाटा एंट्री, क्लर्क, स्टोर कीपर, हवलदार, ट्रेकिंग गाइड, टेक्निशियन, स्टाफ नर्स आदि पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने के अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020 है, आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार hpsssb.hp.gov.in पर दिए सभी मापदंडो को ध्यानपूर्वक पढ़ें


हिमाचल प्रदेश नौकरी 2020 (HPSSC भर्ती)

संस्था का नाम HPSSC
पद की संख्या 290 पद
शैक्षिक योग्यता 10वी, 12वी,ग्रैजुएट
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020

पदों का विवरण

1. डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator): 01 पद 

2. इलेक्ट्रीशियन (Electrician): 02 पद

3. स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist ): 23 पद

4. असिस्टेंट केमिस्ट (Assistant Chemist): 01 पद

5. स्टोर कीपर (Store Keeper): 14 पद

6. हवलदार प्रशिक्षक / क्वार्टर मास्टर हवलदार (Havildar): 08 पद

7. कॉपी होल्डर (Copy Holder): 01 पद

8. लेबोरेटरी असिस्टेंट (Laboratory Assistant): 01 पद

9. पेट्रोल पंप अटेंडेंट (Petrol Pump Attendant): 03 पद

10. अधीक्षक (Superintendent ): 01 पद

11. प्रेस डुफ्ट्री: 02 पद

12. जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer): 39 पद

13. लाइब्रेरियन (Librarian ): 01 पद

14. अन्वेषक (Investigator): 02 पद

15. सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant): 04 पद

16. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Junior Office Assistant): 73 पद

17. क्लर्क (Clerk): 19 पद

16. लेजर कीपर (Ledger Keeper): 31 पद

17. स्टाफ नर्स (Staff Nurse): 28 पद

18. एड्वर्टाइजमेंट डिजाइन (Ads Designer): 01 पद

19. आर्टिस्ट (Artist ): 06 पद

20. माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर (Supervisor): 01 पद

21. ट्रेकिंग गाइड (Tracking Guide): 01 पद

22. माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector ): 01 पद

23. लेबोरेटरी टेक्निशियन (Technician): 04 पद

24. पब्लिसिटी असिस्टेंट ( Publicity Assistant): 08 पद

25. सांख्यिकीय सहायक (Statistical Assistant): 09 पद

26. सीनियर साइंटिस्ट / टेक्निकल असिस्टेंट (Assistant): 05 पद

HPSSC में शैक्षिक योग्यता

 
1.  एड्वर्टाइजमेंट डिज़ाइन (Ads Designer): 

     
–  उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्राफिक डिज़ाइनिंग में कम से कम एक साल का सर्टिफ़िकेट कोर्स किया होना चाहिए 

–  उम्मीदवार ने  Adobe Photoshop, Illustrator, Coral Draw और Page Maker आदि टूल्स पे कम से कम 2 साल काम किया हो  

–   साथ ही उम्मीदवार को विज्ञापन एजेंसी में 2 वर्ष काम करने का अनुभव होना चाहिए   

Related Post

2. आर्टिस्ट के पदों लिए उम्मीदवार 10वी पास होना चाहिए,  साथ ही ड्रामा, म्यूजिक, डांस, सांग्स आदि में 3 वर्ष का काम करने का अनुभव होना चाहिए

3. ट्रेकिंग गाइड के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वी पास किया होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पर्वतारोहण में बेसिक और अग्रिम कोर्स किया हो.

 

4. माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार ने विज्ञान और जियोलॉजी विषय में B.SC पास किया हो

शैक्षिक योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट (www.hpsssb.hp.gov.in) से notification चेक करें

जॉब में उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट), स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा, साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड स्पीड 60 WPM और हिंदी में 60 WPM और हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग स्पीड  25 WPM रखी गई है

वेतन

  

 

1. असिसटेंट केमिस्ट: Rs. 5910 – 20200 + 2800 GP प्रतिमाह 

2. स्टोर कीपर: Rs. 5910 – 20200+1900 + 2375 प्रतिमाह

3. हवलदार प्रशिक्षक / क्वार्टर मास्टर हवलदार: Rs. 11310 प्रतिमाह

4. लेबोरेटरी असिस्टेंट: Rs. 5910-20200+2400 GP प्रतिमाह

5. पेट्रोल पंप अटेंडेंट: Rs. 7810 प्रतिमाह

6. अधीक्षक (Grade-II): Rs. 15100 प्रतिमाह

7. जूनियर इंजीनियर: Rs. 14,100 प्रतिमाह 

8. लाइब्रेरियन: Rs. 10300 – 34800 + 3200 GP प्रतिमाह

9. सीनियर असिस्टेंट: Rs. 10300 – 34800 + 4400 GP प्रतिमाह

10.  क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: Rs. 5910 – 20200 + 1950 GP प्रतिमाह

11. लेजर कीपर: Rs. 7810 प्रतिमाह

12. स्टाफ नर्स: Rs. 10300-34800+3200 GP प्रतिमाह

13. अन्वेषक, प्रेस डुफ्ट्री, कॉपी होल्डर, इलेक्ट्रीशियन, आर्टिस्ट, एड्वर्टाइजमेंट डिजाइन: Rs 5910 – 20200 + 1900 GP प्रतिमाह

14. माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर:  Rs. 10300-34800+3800GP प्रतिमाह

15. स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रेकिंग गाइड: Rs. 5910-20200+1900 GP प्रतिमाह

16. माइनिंग इंस्पेक्टर: Rs 5910 – 20200 + 2800 GP प्रतिमाह

17. लेबोरेटरी टेक्निशियन: Rs 8710/- प्रतिमाह

18. पब्लिसिटी असिस्टेंट: Rs.5910 – 20200 + 1950 GP प्रतिमाह

19. सांख्यिकीय सहायक: Rs.10300 – 34800 + 3800 GP प्रतिमाह

20. सीनियर साइंटिस्ट / टेक्निकल असिस्टेंट: Rs.10300 – 34800 + 4200 GP प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

 

1. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 360 रूपए है

2. एस.सी वर्ग, एस.टी वर्ग, ओ.बी.सी वर्ग विकलांग वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 120 है

 3. महिला उम्मीदवारों और Ex. सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 

हिमाचल प्रदेश नौकरी (HPSSC भर्ती) में कैसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPSSC भर्ती 2020 में आवेदन करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in से 20 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन और ऑफिसियल notification डाउनलोड कर सकते हैं

हिमाचल प्रदेश नौकरी 2020, HPSSC भर्ती 2020 was last modified: November 22nd, 2020 by Kya Khayal

This post was last modified on November 22, 2020 3:32 PM

This website uses cookies.