दिल्ली उच्च न्यायालय (दिल्ली हाई कोर्ट जॉब्स) में ग्रुप ‘C’ शोफर (Chauffeur) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है, जारी विज्ञापन संख्या के अनुसार पदों की संख्या 35 बताई गई है, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2019 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2019 में आवेदन करना चाहते हैं तो delhihighcourt.nic.in से तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर सकते
दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2019 (Delhi High Court Recruitment 2019), जाने जरुरी जानकारी
संस्था का नाम | दिल्ली उच्च न्यायालय |
पदों का नाम | शोफर (Chauffeur) |
पद की संख्या | 16 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वी, 12वी पास |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 5 सितंबर 2019 |
दिल्ली उच्च न्यायालय में पदों के नाम और संख्या
शोफर (Chauffeur): 35 पद
GEN: 1 पद
EWS: 9 पद
OBC NCL: 13 पद
SC: 6 पद
ST: 6 पद
Ex-serviceme: 8 पद
शैक्षिक योग्यता (Essential Qualification)
दिल्ली उच्च न्यायालय में शोफर (Chauffeur) के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी, 12वी पास सर्टिफिकेट किया होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
नौकरी करने का स्थान: दिल्ली
आयुसीमा
आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार की आयु 01.01.2019 तक 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष राखी गई है
दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती में चयन
दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती में उम्मीदवारों का चयन चयन लिखित परीक्षा (Preliminary Examination, OMR Based), स्किल टेस्ट (ड्राइविंग टेस्ट) और अंत में इंटरव्यू के आधार पर होगा
दिल्ली हाई कोर्ट में वेतन
उम्मीदवारों के लिए वेतन 5th लेवल और 7th CPC के आधार पर दिया जायेगा
दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2019 के लिए आवेदन शुल्क
1. सामान्य वर्ग (UR) और ओ.बी.सी वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क और
2. एस.सी वर्ग (SC) और एस.टी वर्ग (ST) के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया हैं
दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2019 (Delhi High Court Jobs) में कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय (दिल्ली हाई कोर्ट) के पदों में अप्लाई करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय की ऑफिसियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in से 5 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2018, HP High Court Bharti
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में नौकरी का मौका, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय क्लर्क (क्लास -III), स्टेनोग्राफर ग्रेड-III, जजमेंट राइटर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) और प्रोसेस सर्वर के पदों की भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है, जारी विज्ञापन के`अनुसार हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती में इन पदों की संख्या 80 बताई गई है, जिसकी अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार जो हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी खोज रहे हैं, तुरंत आवेदन भरें
संस्था का नाम | हिमाचल प्रदेश |
पदों का नाम | 1. क्लर्क (3rd Class) 2. स्टेनोग्राफर ग्रेड-III 3. जजमेंट राइटर 4. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (IT) 5. प्रोसेस सर्वर (4th Class) |
पद की संख्या | 80 पद |
शैक्षिक योग्यता | 12वी, स्नातक |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 21 दिसंबर 2018 |
पदों के नाम और विवरण
1. क्लर्क (3rd Class): 31 पद
2. स्टेनोग्राफर ग्रेड-III : 06 पद
3. प्रोसेस सर्वर (4th Class): 20 पद
4. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (IT): 02 पद
5. जजमेंट राइटर: 21 पद
शैक्षणिक योग्यता
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग मापदंड रखे हैं,
1. स्टेनोग्राफर और जजमेंट राइटर, क्लर्क की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (संस्थान) या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
2. प्रोसेस सर्वर के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्था से 12वी पास होना चाहिए
3. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (IT): के पदों के लिए उम्मीदवार बीटेक / एमसीए / बीएससी (IT) / पीजीडीसीए या 12वी पास हो या बीसीए (कंप्यूटर एप्लीकेशन स्नातक) / डीसीए (कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा) / या कंप्यूटर डिप्लोमा में आईटीआई पास होना चाहिए
नौकरी का स्थान: हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती में कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की ऑफिसियल वेबसाइट hphighcourt.nic.in से 21 दिसंबर 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आगे के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी निकाल लें