हरियाणा पुलिस भर्ती 2021, Haryana Police Constable Bharti 2021

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC Police Constable Bharti) ने 12वी पास उम्मीदवारों के लिए हरियाणा पुलिस में कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, जारी विज्ञापन के अनुसार हरियाणा कांस्टेबल पुलिस भर्ती 2021 में कांस्टेबल (constable) के पदों के लिए 7298 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 बताई गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 द्वारा रखे सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें

HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 (Police Constable Bharti)

संस्था का नाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
पद का नाम कांस्टेबल
पद की संख्या 7298 पद
शैक्षिक योग्यता 12वी पास
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021
नौकरी का सस्थान हरियाणा

पदों के नाम और विवरण:

1) कांस्टेबल GD (Constable Male) : 5500 पद (Gen-1980 , SC -990, BCA-770 , BCB-440, EWS- 550, ESM-GEN -385, ESM-SC-110, ESM-BCA-110, ESM-BCB-165)

2) कांस्टेबल GD (Constable Female): 1100 पद (Gen-396, SC-198, BCA-154, BCB-80, EWS- 110, ESM-GEN-77, ESM-SC-22, ESM-BCA-22, ESM-BCB-33)

3) HAP-DURGA-1: 698 पद (Gen=252,  SC=125,  BCA=97,  BCB=56, EWS=70, ESM-GEN=49, ESM-SC=14, ESM-BCA=14, ESM-BCB=21) 

शैक्षिक योगिता:

कांस्टेबल के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वी पास होना चाहिए, और साथ ही उम्मीदवार को हिंदी या संस्कृत विषय मे 10वी पास होना चाहिए

आयु सीमा: इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है

वेतन: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल (पुरुष/महिला) का वेतन लेवल 3 के आधार पर 21700 रूपए प्रतिमाह से 69100 रूपए प्रतिमाह तक रखा गया हैं

शारीरिक मापन:

पुरुष उम्मीदवार के लिए शारीरिक मापदंड:

सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की ऊँचाई: 170 CM

आरक्षित वर्ग के लिए ऊँचाई: 168 CM

सामान्य वर्ग के लिए छाती: 83 CM से 87 CM

  आरक्षित वर्ग के लिए छाती: 81 CM से 85 CM  

महिला उम्मीदवार के लिए शारीरिक मापदंड:

सामान्य वर्ग महिला के लिए ऊँचाई : 158 CM

आरक्षित वर्ग महिला के लिए ऊँचाई : 156 CM

आवेदन शुल्क:

उम्मीदवार को पुलिस कांस्टेबल और भारतीय आरक्षित बटालियनों के सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार और अनिवासी महिला उम्मीदवार को 100 रूपए का आवेदन शुल्क व निवासी महिला उम्मीदवार को 50 रूपए का भुक्तान करना होगा, एस.सी वर्ग (SC) के पुरुष उम्मीदवार को 25 रूपए और महिला उम्मीदवार को 13 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा

चयन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड (PST) और अंत में इंटरव्यू के आधार पर होगा, लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को 10O अंको की परीक्षा ली जाएगी, प्रत्येक प्रश्न 0.80 अंको के होगे जिसमे उम्मीदवारों को 90 मिनट का टाइम दिया जायेगा

हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 में आवेदन कैसे करें

हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पे जा के अंतिम तिथि 26 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Similar Posts

Leave a Reply