आरबीआई 2018: भारतीय रिजर्व बैंक में 60 पदों की भर्ती rbi.org.in

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई जॉब्स) ने 60 पदों हेतु जॉब वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है, विज्ञापन द्वारा प्रकाशित ये पद ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ के लिए निकले गये हैं, इच्छुक उम्मीदवार 07 सितंबर 2018 से पहले जल्द से जल्द आवेदन भरें, आवेदन भरने की बाकी जानकारी नीचे दी गई है

आरबीआई भर्ती, 60 पदों की भर्ती के लिए आवेदन, अंतिम तिथि और शैक्षिक योग्यता के लिए आगे पढ़ें

संस्था का नाम भारतीय रिजर्व बैंक
पद का नाम ग्रेड ‘बी’ (DR) स्पेशलिस्ट
पद की संख्या 60 पद
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 07 सितंबर 2018

आरबीआई के पदों का विवरण

ग्रेड ‘बी’ कुल पद: 60 पद

फाइनेंस (Finance): 14 पद
डाटा एनालिस्ट (Data Analytics): 14 पद
रिस्क मॉडलिंग (Risk Modelling): 12 पद
फोरेंसिक ऑडिट (Forensic Audit): 12 पद
प्रोफेशनल कॉपी एडिटिंग (Professional Copy Editing): 4 पद
ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट (HR): 4 पद

शैक्षिक योग्यता

1. फाइनेंस (Finance) में आवेदन के लिए उम्मीदवार AICTE मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्ष का इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या फाइनेंस से MBA किया होना चाहिए
2. रिस्क मॉडलिंग और डाटा एनालिस्ट (Data Analytics) के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार ने फाइनेंस से 2 वर्ष का MBA कोर्स किया होना चाहिए
3. फोरेंसिक ऑडिट (Forensic Audit) के पदों की भर्ती के लिए ICAI मान्यता प्राप्त संस्था से CA/ ICWA सर्टिफिकेट कोर्स किया हो
4. प्रोफेशनल कॉपी एडिटिंग में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ने इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो, साथ ही हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए
5. ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट (HR) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा या HR में मास्टर डिग्री की हो

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइट टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार किया जायेगा

आयु सीमा: आरबीआई ग्रेड ‘बी’ में आवेदन के लिए 1.08.2018 तक उम्मीदवार की न्यनतम आयु 24 वर्ष और अधिकतम आयु 34 वर्ष है

वेतन: बेसिक पे 35150 रूपए प्रतिमाह है

RBI में आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार 07 सितंबर 2018 से पहले जल्द से जल्द आवेदन भरें, ऑनलाइन आवेदन भरने और नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिसियल वेबसाइट www.rbi.org.in से चेक करें

यह पढ़े:

डाक विभाग स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती, जाने आवेदन भरने की अंतिम तिथि

Similar Posts

Leave a Reply