FCI Bharti 2017

देहरादून फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में देहरादून रीजन के 8वीं कक्षा पास उम्मीदवारों के लिए वॉचमैन के 47 पदों की भर्ती निकली है, जारी विज्ञापन के अनुसार एफसीआई ने इन पदों की भर्ती की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2017 बताई गई है, जो उम्मीदवार एफसीआई में वॉचमैन के पद के लिए नौकरी करने के इच्छुक हैं अपनी योग्यता और एफसीआई देहरादून भर्ती 2017 द्वारा रखे मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें

देहरादून एफसीआई भर्ती 2017, FCI Watchman Recruitment Dehradun in Hindi, FCI Bharti 2017

संस्था का नाम फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI)
पद का नाम वॉचमैन
पद की संख्या 47 पद
शैक्षिक योग्यता 8वीं पास
नौकरी का स्थान देहरादून
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2017
अप्लाई करें http://www.fcijobsukd.com

महत्वपूर्ण तिथि:

1. FCI में ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 15 नवंबर, 2017 है
2. आवेदन भरने, शुल्क का भुगतान, बैंक ई-चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2017 है
3. SBI की ब्रांच से ई-चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2017 है
4. परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले डमिट कार्ड उपलब्ध होंगे

आयु सीमा: FCI bharti 2017 में आवेदन भरने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष है

आवेदन फीस: FCI में आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा

चयन: FCI bharti 2017 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड के आधार पर किया जायेगा

कैसे करें आवेदन: FCI bharti में आवेदन भरने के लिए FCI द्वारा रखे मापदंडो के आधार पर 14 दिसंबर 2017 से पहले 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन भर सकते हैं, आवेदन भरने के लिए एफसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और आगे की पर्किर्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकल लें

यह पढ़े:

Similar Posts

2 Comments

  1. FCI Me Bharti Hona Chahte Hain

    1. Hi Rahul,

      FCI bharti me apply karne ke liye uper diye steps ko follow karein..

Leave a Reply