FCI Bharti 2018

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI Bharti 2018) में 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए 4th क्लास वाचमैन के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार FCI में गुजरात रीजन के लिए वाचमैन के 107 पे आवेदन मांगे हैं जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार FCI Bharti 2018 द्वारा रखे सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें

FCI Bharti 2018: 8वीं पास वाचमैन भर्ती 2018

संस्था का नाम फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
पद का नाम वाचमैन
पद की संख्या 107 पद
शैक्षिक योग्यता 8वीं पास
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2018
नौकरी का सस्थान गुजरात

पदों के नाम और विवरण:

1. कुल पद: 107
2. ओबीसी वर्ग के लिए: 28 पद
3. एससी वर्ग के लिए: 04 पद
4. एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 15 पद
5. UR: 45 पद

आयु सीमा: FCI Bharti 2018 आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष रखी गई है

शैक्षिक योग्यता: FCI Bharti में आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं पास होना चाहिए

चयन: उम्मीदवारों के चयन लिखित परीक्षा और बाद में शारीरिक परीक्षण टेस्ट (PET) के आधार पर किया जायेगा

लिखित परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
लिखित परीक्षा की अवधि 120 मिनट
परीक्षा का पैटर्न वैकल्पिक प्रश्न
कुल प्रश्न 120
कुल अंक 120
नेगेटिव मार्किंग 0.25 प्रति गलत उत्तर पर
सिलेबस Quantitative Aptitude, Reasoning,
GK, General English और General Hindi (8वी कक्षा तक)
परीक्षा की भाषा हिंदी, इंग्लिश और गुजराती




महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि  20 दिसंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि  29 जनवरी 2018
लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 11 फरवरी 2018

वेतन: एफसीआई ने 8वीं पास वाचमैन भर्ती के लिए वेतन 8,100 रूपए प्रतिमाह से 8,070 रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया है

आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपए का ऑनलाइन भुक्तान करना होगा

FCI Bharti 2018 में ऐसे करें आवेदन: FCI में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार FCI की ऑफिसियल वेबसाइट fcijobportalgujarat.com पे जा के 29 जनवरी 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यह पढ़े:

इंडियन नेवी भर्ती 2018
रोजगार समाचार 2018
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

6 Comments

  1. HMA JOB KRNA HAI

    pta -rampur gouri bazar deori (u p) name ritesh pandey -years 18 hight 5fit 2ench mob 9838190797

    1. FCI Bharti 2018 में अप्लाई करने के लिए उपर बताये गये स्टेप्स के अनुसार आवेदन भर सकते हैं,

  2. FCI me Job karna hai, kaise apply karu?

    1. Hi Golu parinar,

      FCI Bharti में अप्लाई करने के लिए उपर बताये स्टेप्स फॉलो करें

  3. FCI Job

Leave a Reply