FCI Bharti 2018

एफसीआई ने 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए एफसीआई चौकीदार भर्ती 2018 के 19 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है, जारी विज्ञापन के अनुसार फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (FCI) ने शिलाँग रीजन के लिए आवेदन मांगे हैं, इन पदों की भर्ती की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार FCI Bharti 2018 में चौकीदार के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें

FCI Bharti 2018, FCI चौकीदार भर्ती 2018

संस्था का नाम फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (FCI)
पद का नाम चौकीदार
पद की संख्या 19 पद
शैक्षिक योग्यता 8वीं पास
नौकरी का स्थान शिलाँग
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2018

आयु सीमा: FCI Bharti 2018 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए

शैक्षणिक योग्यता: आगामी एफसीआई रिक्ति के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 8वीं पास होना जरुरी है

अंतिम तिथि: FCI में आवेदन भरने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2018 है, और साथ ही SBI ब्रांच द्वारा ई-चालान के द्वारा आवेदन शुल्क का भुक्तान इच्छुक उम्मीदवार 06 अप्रैल 2018 तक कर सकते हैं

चयन: भर्ती में चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड के आधार पर होगा, लिखित परीक्षा 120 मिनट की होगी, जिसमे 120 प्रश्न होंगे

वेतन: 8100 रूपए प्रति माह से लेकर 18070 रूपए प्रति माह निर्धारित की गई है

लिखित परीक्षा सेंटर: ऑनलाइन आवेदन करते समय लिखित परीक्षा सेंटर भरें

1. शिलांग
2. तुरा
3. जोवै
4. अगरतला
5. धर्मनगर
6. चंद्रपुर
7. ऐजावल
8. लुंगलेई

ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार FCI Bharti 2018 में आवेदन भरने के लिए एफसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट http://fcinefjobs.com/FCI02/PublicHomeE.aspx पे जा के 04 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें, साथ ही ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें

यह पढ़े:

सी आई एस एफ भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

2 Comments

  1. Datt nagar Bagapt U, p

  2. Jethusingh ni 7073768494 judiya

Leave a Reply