FCI भर्ती 2019: FCI Recruitment Notification ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए मैनेजर (Manager) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार FCI में मैनेजर के 330 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं, जिनमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2019 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार FCI भर्ती 2019 द्वारा रखे सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन कर सकते हैं
FCI Recruitment 2019
संस्था का नाम | भारतीय खाद्य निगम (FCI) |
पद का नाम | मैनेजर |
पदों की संख्या | 330 |
शैक्षिक योग्यता | ग्रेजुएट |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 27 अक्टूबर 2019 |
नार्थ वाइज पदों के नाम और विवरण
1. नार्थ जोन कुल पद: 187 पद
मैनेजर (General): 8 पद
मैनेजर डिपो (Depot): 46 पद
मैनेजर मूवमेंट (Movement): 12 पद
मैनेजर एकाउंट्स (Accounts): 68 पद
मैनेजर टेक्निकल (Technical): 44 पद
मैनेजर सिविल इंजीनियरिंग (CIVIL): 4 पद
मैनेजर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical, Mechanical): 5 पद
2. साउथ जोन कुल पद: 65 पद
मैनेजर (General): 9 पद
मैनेजर डिपो (Depot): 6 पद
मैनेजर मूवमेंट (Movement): 19 पद
मैनेजर एकाउंट्स (Accounts): 30 पद
मैनेजर (हिंदी):1 पद
3. वेस्ट जोनकुल पद:15 पद
मैनेजर (General): 1 पद
मैनेजर डिपो (Depot): 4 पद
मैनेजर मूवमेंट (Movement): 1 पद
मैनेजर एकाउंट्स (Accounts): 7 पद
मैनेजर टेक्निकल (Technical): 1 पद
मैनेजर (हिंदी): 1 पद
4 ईस्ट जोनकुल पद: 37 पद
मैनेजर (General): 2 पद
मैनेजर डिपो (Depot): 20 पद
मैनेजर एकाउंट्स (Accounts): 9 पद
मैनेजर टेक्निकल (Technical): 5 पद
मैनेजर (हिंदी): 1 पद
5. नॉर्थ ईस्टजोन कुल पद: 26 पद
मैनेजर (General): 2 पद
मैनेजर डिपो (Depot): 11 पद
मैनेजर एकाउंट्स (Accounts): 7 पद
मैनेजर टेक्निकल (Technical): 3 पद
मैनेजर सिविल इंजीनियरिंग (CIVIL): 3 पद
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)
1. मैनेजर (General), मैनेजर डिपो (Depot) और मैनेजर मूवमेंट (Movement) आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कम से कम 60% अंको के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार ने CA/ICWA/CS कोर्स किया होना चाहिए, SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन में 55% को के साथ पास होना चाहिए
2. मैनेजर एकाउंट्स के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास Institute of Chartered Accountants of India किया होना चाहिए या The Institute of Cost Accountants of India किया हो या Institute of Company Secretaries of India किया होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्था से B.COM किया होना चाहिए।
3. मैनेजर टेक्निकल (Technical) के पदों के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में BSC किया हो, या किसी मान्यता प्राप्त संस्था / AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से खाद्य विज्ञान में B.Tech डिग्री या B.E डिग्री किया हो, या फूड साइंस और टेक्नोलॉजी या फूड टेक्नोलॉजी या फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी या फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग या फूड प्रोसेसिंग या फूड प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान से B.Tech डिग्री या B.E डिग्री किया होना चाहिए, या किसी मान्यता प्राप्त संस्था या AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थान से कृषि इंजीनियरिंग (Agricultural Engineering) में B.Tech डिग्री या B.E की डिग्री की हो। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / AICTEद्वारा अनुमोदित संस्थान से जैव-प्रौद्योगिकी या औद्योगिक जैव-प्रौद्योगिकी या जैव-रासायनिक इंजीनियरिंग या कृषि जैव-प्रौद्योगिकी में B.Tech डिग्री या B.E डिग्री की हो.
4. मैनेजर सिविल इंजीनियरिंग (CIVIL) के पदों के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री की होनी चाहिए
5. मैनेजर इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों के लिए उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री की हो
6. मैनेजर (हिंदी) के पदों के लिए उम्मीदवार
(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से मास्टर डिग्री या समांतर डिग्री की हो जिसमे अंग्रेजी के साथ हिंदी एक विषय के रूप में रहा हो, या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से उम्मीदवार ने मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास की हो जिसमे अंग्रेजी के साथ हिंदी एक विषय के रूप में रहा हो, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या हिंदी और अंग्रेजी के साथ किसी भी विषय में डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में रहा हो, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री की हो या अंग्रेजी के साथ हिंदी विषय में समकक्ष डिग्री पास की होनी चाहिए।
(ii) साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी में कम से कम 5 वर्षो का काम करने का अनुभव होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवारों को संस्कृत भाषा का ज्ञान के साथ साथ भारत की आधुनिक भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
वेतन (Salary)
FCI मैनेजर भर्ती 2019 में उम्मीदवारों के लिए वेतन IDA पे स्केल के आधार पर 40000 रूपए प्रतिमाह से 140000 रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया है
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 01/08/2019 तक न्यनतम आयु 28 वर्ष और 35 वर्ष अधिकतम आयुसीमा निर्धारित की गई है
चयन (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू और ट्रेनिंग के आधार पर किया जायेगा
FCI Recruitment 2019 कैसे करें में आवेदन
FCI में मैनेजर के पदों में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2019 तक सभी मापदंडो के आधार पर FCIकी ऑफिसियल वेबसाइट www.fci.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही उम्मीदवारों कॉल लेटर भी डाउनलोड भी कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन आवेदन भरने में परेशानी होने की स्थिति में उम्मीदवार अपनी शिकायतें http://cgrs.ibps.in पर दर्ज करा सकते हैं
ऑनलाइन टेस्ट का पैटर्न
टेस्ट का नाम | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
इंग्लिश भाषा | 30 | 30 | 20 |
रीजनिंग प्रश्न | 35 | 35 | 20 |
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड | 35 | 35 | 20 |