DSSSB Recruitment 2019, DSSSB भर्ती

DSSSB Recruitment 2019: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का मौका, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में असिस्टेंट टीचर (Primary & Nursery) और जूनियर इंजीनियर के 778 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जारी विज्ञापन के आनुसार DSSSB भर्ती 2019 अधिसूचना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 बताई गई है

DSSSB Recruitment 2019

संस्था का नाम DSSSB
पदों के नाम असिस्टेंट टीचर (Primary & Nursery), जूनियर इंजीनियर
कुल पद 778 पद
शैक्षणिक योग्यता 12वी पास, डिप्लोमा
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019

शैक्षिक योग्यता (DSSSB Recruitment Education Qualification)

1. Assistant Teacher (Primary): कम से कम 50% अंको के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वी पास होना चाहिए, और साथ ही उम्मीदवार ने कम से कम 2 वर्ष का डिप्लोमा किया होना चाहिए या डिप्लोमा के साथ 2 वर्ष का डिप्लोमा किया होना चाहिए , साथ ही उम्मीदवारों ने CTET टेस्ट पास किया हो और उम्मीदवारों ने हिंदी और उर्दू और पंजाबी और इंग्लिश 12वी में सब्जेक्ट लिया होना चाहिए

2. Assistant Teacher ( Nursery ): कम से कम 45% अंको के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से उम्मीदवार 12वी पास या 10वी पास होना चाहिए, और साथ ही उम्मीदवार ने कम से कम 2 वर्ष का नर्सरी टीचर प्रोग्राम से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट किया होना चाहिए, और साथ ही 12वी कक्षा में हिंदी सब्जेक्ट रहा हो

3. जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer Civil): के पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ने Civil Engineeringमें डिग्री की होनी चाहिए या 3 वर्ष के डिप्लोमा के साथ उम्मीदवारों को प्लानिंग, एक्सेक्यूशन और मेंटेनेंस में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

महत्वपूर्ण तिथियाँ (DSSSB Important Dates)

1. DSSSB भर्ती 2019 में ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 16 सितंबर 2019

2. आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2019

पदों की संख्या और विवरण (DSSSB POST)

असिस्टेंट टीचर (Assistant Primary Teacher): 637 पद

असिस्टेंट टीचर (Assistant Nursery Teacher): 141 पद

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer Civil): 204 पद

आयु सीमा मापदंड: DSSSB भर्ती अधिसूचना के आधार पर इन पदों की भर्ती में आवेदन भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है और साथ ही SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष रखी गई है

चयन: DSSSB Recruitment में उम्मीदवारों का चयन टियर 1 और टियर 2 लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट द्वारा किया जायेगा

आवेदन शुल्क: DSSSB भर्ती अधिसूचना के अनुसार पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को रुपये 100 का आवेदन शुल्क देना होगा

DSSSB भर्ती में कैसे करें आवेदन (How to Apply on DSSSB Teacher Recruitment 2019)

DSSSB Recruitment अधिसूचना के अनुसार पर इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पे जा के 15 अक्टूबर 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी

Similar Posts