DPL Recruitment 2018, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी भर्ती 2018

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी DPL Recruitment 2018 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी DPL में मल्टी टास्किंग स्टाफ, ड्राईवर, लाइब्रेरी एवं इनफार्मेशन असिस्टेंट और असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट के 17 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी Delhi में इन पदों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार DPL Recruitment द्वारा रखे सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें

DPL Recruitment 2018: दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी भर्ती 2018

संस्था का नाम दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी
पद का नाम 1. मल्टी टास्किंग स्टाफ
2. लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट
3. असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट
4. ड्राईवर
पद की संख्या 17 पद
शैक्षिक योग्यता प्रासंगिक विषय में डिग्री
नौकरी का स्थान दिल्ली
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2018

पदों के नाम और विवरण

1. मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff): 9 पद
2. लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट (Library & Information Office): 6 पद
3. असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट (Assistant Library & Information Office): 1 पद
4. ड्राईवर (Driver): 1 पद

आवेदन भरने की महत्वपूर्ण जानकारी:

1. चयन के समय उपर बताये गये पदों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती हैं

2. 17 पदों में से 02 एस.सी वर्ग के लिए, 4 पद ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिज़र्व की गई है

3. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपए और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपए रखा गया है जिसे डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के पते पर भेजना होगा

4. DPL Recruitment 2018 में आवेदन भरने के लिए आवेदन फॉर्म और डिमांड ड्राफ्ट 25 जून 2018 तक नीचे दिये पते पर भेज दें

वेतन:

1. असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट (Assistant Library & Information Office) के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे लेवल 7 के आधार पर 44900 रूपये प्रतिमा से 142400 रूपये प्रतिमाह रखा गया है
2. लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट (Library & Information Office) के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे लेवल 6 के आधार पर 35400 रूपये प्रतिमा से 112400 रूपये प्रतिमाह है
1. ड्राईवर (Driver) के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे लेवल 2 के आधार पर 19900 रूपये प्रतिमा से 63200 रूपये प्रतिमाह रखा गया है
1. मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff) के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे लेवल 1 के आधार पर 18000 रूपये प्रतिमा से 56900 रूपये प्रतिमाह रखा गया है

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के पदों पर आवेदन भेजने का पता:

उप निदेशक (प्रशासन), दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (कार्यालय)डीपीएल,
एसपी मुखर्जी मार्ग, नई दिल्ली -110 006




दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की ऑफिसियल वेबसाइट: http://dpl.gov.in/

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ऑफिसियल नोटिफिकेशन

DPL Recruitment 2018: दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी भर्ती 2018

यह पढ़े:

रोजगार समाचार 2018
सीआईएसएफ भर्ती 2018
Latest Government Jobs 2018 Notification

Similar Posts

Leave a Reply