दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-22 (Latest Delhi Police Bharti)

दिल्ली पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021: Delhi Police ने डिप्लोमा होल्डर उम्मीदवारों के लिए जेई इलेक्ट्रिकल, जेई सिविल, जूनियर इंजीनियर (क्यूएस एंड सी), लेखा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के 5 पदों की भर्ती के आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 बताई गई है.

संस्था का नाम Delhi Police
पद का नाम जेई, लेखा अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर
पद की संख्या 5 पद
शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा
अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021

दिल्ली पुलिस भर्ती: कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 130 पदों की भर्ती

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती: Delhi Police ने 12वी पास उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, दिल्ली पुलिस भर्ती द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल पुरुष और महिलाओं के 130 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, इच्छुक उम्मीद्वाए दिल्ली पुलिस द्वारा तय किये गये सभी मापदंडो के अनुसार तुरंत आवेदन भरें

संस्था का नाम दिल्ली पुलिस
पद का नाम कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला
पद की संख्या 130 पद
शैक्षिक योग्यता 12वीं पास

पदों के नाम और विवरण

1. कांस्टेबल (Executive Male) : 87 पद 2. कांस्टेबल (Executive Female): 43 पद

शैक्षिक योग्यता

दिल्ली पुलिस भर्ती में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास होना जरुरी है

वर्ग आयुसीमा पुरुष आयुसीमा महिला
सामान्य वर्ग 18 वर्ष से 21 वर्ष 18 वर्ष से 25 वर्ष
एस.सी,एस.टी वर्ग 18 वर्ष से 26 वर्ष 18 वर्ष से 30 वर्ष
ओ.बी.सी वर्ग 18 वर्ष से 24 वर्ष 18 वर्ष से 28 वर्ष

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल वेतन

उम्मीदवारों को वेतन पे लेवल 3 cpc 7 के आधार पर ग्रेड पे 2000 रूपए के साथ 5200 रूपए प्रतिमाह से 20200 रूपए प्रतिमाह वेतन के साथ भारत सरकार द्वारा रखे अलाउंस भी दिए जायेगे

दिल्ली पुलिस में आवेदन कैसे करें आवेदन

कांस्टेबल भर्ती में आवेदन भरने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तावेजों को नीचे पते पर भेज सकते है

दिल्ली पुलिस में आवेदन भेजने का पता

Chairman Recruitment Board : Delhi Police C/o- Commandant 10th AP Bn, Kahilipara, Guest House No. 2 PO – Bongshar (Kahilipara), District – Kamrup (M) Guwahati Pin Code – 781034

यह पढ़े: सरकारी नौकरी के पदों पे आवेदन के लिए यहाँ चेक करें

10वी पास मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में 10वी पास और आईटीआई डिप्लोमा होल्डर उम्मीदवारों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, दिल्ली पुलिस भर्ती 2018 जारी विज्ञापन के अनुसार दिल्ली पुलिस ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 707 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, इच्छुक उम्मीद्वाए दिल्ली पुलिस भर्ती द्वारा तय किये गये सभी मापदंडो के अनुसार तुरंत आवेदन भरें

संस्था का नाम दिल्ली पुलिस
पद का नाम मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS
पद की संख्या 707 पद
शैक्षिक योग्यता 10वीं पास

पदों के नाम और विवरण: 1. वाटर कैरियर: 54 पद 2. सफाई कमर्चारी: 237 पद 3. माली: 16 पद 4. बार्बर: 39 पद 5. मोची: 14 पद 6 टेलर: 16 पद 7. धोबी: 68 पद 8. दफ्तरी: 03 पद 9. कारपेंटर: 07 पद 10. कुक: 253 पद

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: दिल्ली पुलिस भर्ती में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास होना जरुरी है और साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए

आयु सीमा: दिल्ली पुलिस ने MTS पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष (16 जनवरी 2018 तक) तय की है

वेतन 18000 रूपए प्रतिमाह से 56900 रूपए प्रतिमाह

कैसे करें आवेदन: दिल्ली पुलिस में भर्ती होने वाले इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट www.delhipolice.nic.in या www.delhipolicerecruitment.nic.in पे जा के ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं

Similar Posts

Leave a Reply