दिल्ली जल बोर्ड में चीफ मीडिया एडवाइजर, मीडिया एडवाइजर, कैमरामैन, विडियोग्राफर, विडियो एडिटर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड भर्ती में इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2018 बताई गई हैं
दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2018, मीडिया एडवाइजर और अन्य पदों पे आवेदन
संस्था का नाम | दिल्ली जल बोर्ड |
पदों के नाम | 1. चीफ मीडिया एडवाइजर 2. मीडिया एडवाइजर 3. कैमरामैन 4. विडियोग्राफ 5. विडियो एडिटर |
कुल पद | 06 पद |
नौकरी का संस्थान | दिल्ली |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 28 सितंबर 2018 |
पदों के नाम और विवरण
1. चीफ मीडिया एडवाइजर (Chief Media Advisor Print): 1 पद
2. मीडिया एडवाइजर (Media Advisor Electronic): 1 पद
3. मीडिया एडवाइजर (Media Advisor Social Media): 1 पद
4. कैमरामैन (Cameraman): 1 पद
5. विडियोग्राफर (Videographer): 1 पद
6. विडियो एडिटर (Video Editor): 1 पद
शैक्षिक योग्यता: दिल्ली जल बोर्ड के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए
वेतन
1. चीफ मीडिया एडवाइजर के पदों के लिए वेतन 150000 रूपए प्रतिमाह है
2. मीडिया एडवाइजर के पदों के लिए वेतन 75000 रूपए प्रतिमाह है
3. मीडिया एडवाइजर Electronic के पदों के लिए वेतन 75000 रूपए प्रतिमाह है
4. कैमरामैन के पदों के लिए वेतन 75000 रूपए प्रतिमाह है
5. विडियोग्राफर के पदों के लिए वेतन 50000 रूपए प्रतिमाह है
6. विडियो एडिटर के पदों के लिए वेतन 50000 रूपए प्रतिमाह है
दिल्ली जल बोर्ड में कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड भर्ती में आवेदन भरने के लिए http://delhi.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तवेजो को 28 सितंबर 2018 से पहले नीचे दिए पते पर भेज दें
दिल्ली जल बोर्ड में आवेदन भरने का पता
असिस्टेंट कमिश्नर (T), गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी ऑफ दिल्ली, रूम नं.-122,
फेज-ली, वरुणालय फेज-II, करोल बाग, नई दिल्ली पिन कोड – 110005
यह पढ़े:
डाक विभाग मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2018, कंसल्टेंट के पदों की भर्ती, जाने अंतिम तिथि
दिल्ली जल बोर्ड में रोजगार पाने का मौका, दिल्ली जल बोर्ड ने 10वी पास उम्मीदवारों के लिए सीनियर कंसल्टेंट, कंसल्टेंट (GIS) और कंसल्टेंट (hydraulic or water bodies) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2018 ने 3 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितम्बर 2018 हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें
संस्था का नाम | दिल्ली जल बोर्ड |
पदों के नाम | 1. सीनियर कंसल्टेंट 2. कंसल्टेंट (GIS) 3. कंसल्टेंट (hydraulic or water bodies) |
कुल पद | 03 पद |
नौकरी का संस्थान | दिल्ली |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 7 सितम्बर 2018 |
शैक्षिक योग्यता:
1. दिल्ली जल बोर्ड रोजगार सीनियर कंसल्टेंट (अर्बन प्लानर) के पदों के लिए उम्मीदवार इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग (सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट) में मास्टर किया हो और साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
2. कंसल्टेंट (GIS) के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार का आईटी फील्ड से M.Tech किया होना चाहिए और साथ ही up gradtion GIS में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
3. कंसल्टेंट (hydraulic or water bodies) के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार सिविल से M.Tech हो और साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर वाटर सप्लाई में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
आयुसीमा: दिल्ली जल बोर्ड भर्ती कंसल्टेंट के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधितम आयुसीमा 65 वर्ष होनी चाहिए
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2018 में आवेदन भरने के लिए आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तवेजो को 7 सितम्बर 2018 से पहले नीचे दिए पते पर भेज दें
दिल्ली जल बोर्ड में आवेदन भरने का पता:
सहायक आयुक्त (डी), दिल्ली जल बोर्ड, सरकार भीतर दिल्ली की एनसीटी,
कमरा सं 211, वरुणालय चरण- II, करोल बाग, नई दिल्ली -110005
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2018: जीआईएस रिसोर्सेस, नेटवर्क ड्राफ्टमैन और अन्य पदों की भर्ती
दिल्ली जल बोर्ड में रोजगार पाने का मौका, दिल्ली जल बोर्ड ने बी.टेक/डिप्लोमा होल्डर उम्मीदवारों के लिए जीआईएस रिसोर्सेस (प्रधान कार्यालय), जीआईएस रिसोर्सेस (प्रत्येक एसईएस कार्यालय), हाइड्रोलिक मॉडलर, नेटवर्क ड्राफ्ट्समैन (सीएडी और जीआईएस), नेटवर्क सर्वे और डाटा मैनेजर, डॉक्यूमेंट और मेटीरियल एडमिनिस्ट्रेटर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2018 ने 20 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें
संस्था का नाम | दिल्ली जल बोर्ड |
पदों के नाम | जीआईएस रिसोर्सेस, नेटवर्क ड्राफ्ट्समैन, अन्य पद |
कुल पद | 20 पद |
शैक्षिक योग्यता | बी.टेक/ डिप्लोमा |
नौकरी का संस्थान | दिल्ली |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 23 जनवरी 2018 |
पदों की संख्या और विवरण:
1. जीआईएस रिसोर्सेस(हेड ऑफिस ): 4 पद
2. जीआईएस रिसोर्सेस (SEs Office): 8 पद
3. हाइड्रोलिक मॉडलर: 2 पद
4. नेटवर्क ड्राफ्ट्समैन: 2 पद
5. नेटवर्क सर्वे और डाटा मैनेजर: 2 पद
6. डॉक्यूमेंट और मेटीरियल एडमिनिस्ट्रेटर: 2 पद
शैक्षिक योग्यता: जीआईएस रिसोर्सेस के पदों के लिए उम्मीदवार के पास जीईओ सूचना/जीआईएस और आरएस/भूगोल/सिविल/कंप्यूटर विज्ञान या समकक्ष में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए और साथ में 2 साला जीआईएस, Autocad, MS Office का अनुभव होना चाहिए
वेतन: जारी विज्ञापन के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड रोजगार ने वेतन 15000 रूपए प्रतिमाह से 50000 रूपए प्रतिमाह तक रखा है (पदों के आधार पर)
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड भर्ती में आवेदन भरने के लिए आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तवेजो को 23 जनवरी 2018 से पहले दिल्ली जल बोर्ड के पते पर भेज दें