सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (CISF Constable Jobs): सेंट्रल इंड्रस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने पुरुष उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर, 23 सितंबर 2019 से 22 अक्टूबर 2019 तक914 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, सीआईएसएफ (CISF) ने ट्रेड्समैन, कुक, मोची, नाई, वॉशर-मैन, बढ़ई, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लम्बर, माली और इलेक्ट्रीशियन के पदों के साथ मोची और नाई के बैक-लॉग के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म ऑफलाइन भरने होंगे
CISF Constable Recruitment 2019
संस्था का नाम | CISF |
पद का नाम | कांस्टेबल (Constable) |
पद की संख्या | 914 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं पास |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 22 अक्टूबर 2019 |
पदों का विवरण
कांस्टेबलकुक (Cook): 350 पद
कांस्टेबलमोची (Cobbler): 13 पद
कांस्टेबलनाई (Barber): 109 पद
कांस्टेबलवॉशर-मैन (Washer-man): 133 पद
कांस्टेबलबढ़ई (Carpenter):14 पद
कांस्टेबलस्वीपर (Sweeper): 270 पद
कांस्टेबलपेंटर (Painter): 6 पद
कांस्टेबलमेसन (Mason): 5 पद
कांस्टेबलप्लम्बर (Plumber): 4 पद
कांस्टेबलमाली (Mali): 4 पद
कांस्टेबलइलेक्ट्रीशियन (Electrician): 3 पद
बैक-लॉग रिक्ति (Back-log vacancies)
कांस्टेबलमोची (Cobbler): 101 पद
कांस्टेबलनाई (Barber): 202 पद
शैक्षणिक योग्यता (CISF Education Qualification)
1. सीआईएसएफ कांस्टेबलभर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार स्किल्ड ट्रेडों जैसे नाई, मोची, कुक, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, मेसन, माली, प्लंबरपेंटर और वॉशर-मैन में आवेदन करने के लिए 10वीं होना चाहिए और अन-स्किल्ड ट्रेड जैसे स्वीपर के पदों के लिए 10वी पासखिलाड़ जिन्होंने कोई पदक जीता है.
2. साथ ही उम्मीदवारों के पास स्टेट बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड के अलावा अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र भी होना चाहिए , जिसमें यह घोषित किया जाए कि ऐसी योग्यता केंद्र सरकार की सेवा के लिए 10 वीं कक्षा पास के बराबर है।
आवेदन शुल्क (Application fee)
सामान्य वर्ग (UR), ओबीसी वर्ग (OBC) और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया हैं, अन्य सभी वर्गो को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की आयु 01.08.2019 तक 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए
चयन (Selection Process)
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों को PET टेस्ट, लिखित परीक्षा, PST टेस्ट, स्किल टेस्ट, जरुरी दस्तावेज के आधार पर एडमिट कार्ड इशू किये जायेंगे और अंत में चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन होगा, जरुरी दस्तावेजों के ना मिलने के मामले में उम्मीवारों के आवेदन कैंसिल किये जायेंगे और उम्मीदवारों को कैंसिल स्लिप दे दी जाएगी
शारीरक मापदंड (Physical Standards)
सामान्य वर्ग, SC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 170 Cms और चेस्ट 80 – 85 Cms है
ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 162.5 Cms और चेस्ट 76 – 81 Cms रखी गई है
साथ ही आँखों की न्यूनतम डिस्टेंट विज़न 6/6 होनी चाहिए
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती में आवेदन कैसे भरें (How to Apply on CISF Constable Bharti)
CISF Constable के पदों पे आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2019तक सभी मापदंडो के अनुसार नीचे दिए गए पते पर जरुरी दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं,साथ ही उम्मीदवार अपनी स्टेट के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं
चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान
DIG, CISF (North Zone), HQrs,
CISF campus, Mahipalpur, Post-Mahipalpur,
New Delhi, Pin Code: 110037
Mail Id : dignz@cisf.gov.in
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड
The Deputy Inspector General, CISF RRC NCR Zone, HQrs
CISF 5th RB Battalion, Ghaziabad
Post: Shipra Sun City
Distt: Ghaziabad
State: Uttar Pradesh
Pin code: 201014
Mail Id: digncr@cisf.gov.in
दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, गोवा, गुजरात , महाराष्ट्र.
DIG, CISF (West Zone) HQrs, CISF Complex,
Sector: 35, Kharghar, Navi Mumbai
Pin Code: 410 210
Mail Id: digwz@cisf.gov.in
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश
DIG, CISF (Central Zone) HQrs, Bhilai, 03rd RB campus,
Post: Utai,
Dist: Durg,
State: Chhattisgarh,
Pin Code: 491107
Mail Id: digcz@cisf.gov.in
बिहार और झारखंड
DIG, CISF (East Zone-1) HQrs.,
Patliputra, Boaring
Road, Patna, Bihar
Pin Code: 800013
Mail Id: digwz@cisf.gov.in
आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, तमिलनाडु और तेलंगाना
DIG, CISF (South Zone) HQrs, ‘D’ Block,
RajajiBhavan, Besant
Nagar, Chennai
Pin Code: 600090
Mail Id: digwz@cisf.gov.in
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल
DIG, CISF (South East Zone-1) HQrs, Premises
No.553, East Kolkata
Township (Kasba), Kolkata
Pin Code: 700017
अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा
DIG, CISF (North East Zone) HQrs, Guwahati
Beharbari, Near A.G.Colony, Hockey
Stadium Road, Post: Basistha,
Dist: Kamrup, Assam
Pin Code: 781029