Central Railway Bharti 2018, सेंट्रल रेलवे भर्ती 2018

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2018: सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस ट्रेनी के 2573 पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2018 बताई गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे भर्ती 2018 द्वार रखे मापदंडो के आधार पर जल्द से जल्द आवेदन भरें

Central Railway Bharti 2018, सेंट्रल रेलवे भर्ती 2018

संस्था का नाम सेंट्रल रेलवे
पदों के नाम अपरेंटिस ट्रेनी
कुल पद 2573 पद
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2018

पदों का नाम और विवरण:

फिटर (Fitter): 1129 पद
वेल्डर (Welder): 174 पद
कारपेंटर (Carpenter): 167 पद
पेंटर (Painter): 77 पद
टेलर (Tailor): 18 पद
इलेक्ट्रीशियन (Electrician): 526 पद
मशीनिस्ट (Machinist): 159 पद
प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट- 12 पद
मेकेनिक डीजल (Mechanic Diesel): 126 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (CP Laboratory Assistant): 8 पद
शीट मेटल वर्कर (Sheet Metal Worker): 27 पद
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक (Instrument Mechanic): 5 पद
टर्नर (Turner): 25 पद
विंडर (Winder): 37 पद
टूल एंड डाई मेकर (Tool & Die maker): 68 पद
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस- 2 पद

शैक्षिक योग्यता: सेंट्रल रेलवे भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 50% अंकों के साथ 10वी पास होना चाहिए (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत), साथ ही इच्छुक उम्मीवार ने संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट लिया जाना चाहिए

आवेदन शुल्क: आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रूपए का आवेदन शुल्क का भुक्तान करना होगा, आवेदन शुल्क का भुक्तान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, SBI चालान द्वारा कर सकते हैं, एस.सी वर्ग, एस.टी वर्ग, PWD वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा

वेतन:

1. ट्रेनिंग के पहले वर्ष: उम्मीदवारों को न्यूनतम मजदूरी का 70% वेतन दिया जायेगा
2. ट्रेनिंग के दुसरे वर्ष: उम्मीदवारों को न्यूनतम मजदूरी का 80% वेतन दिया जायेगा
3. ट्रेनिंग के तीसरे वर्ष: उम्मीदवारों को न्यूनतम मजदूरी का 90% वेतन दिया जायेगा

आयु सीमा: आवेदन करने के लिए 01-07-2018 तक इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए, एस.सी/एस.टी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट और ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीद्वारो को अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है

सेंट्रल रेलवे में आवेदन कैसे करें: सेंट्रल रेलवे भर्ती 2918 में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट से 25 जुलाई 2018, शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यह पढ़े:
सरकारी नौकरी 2018
बीएसएफ भर्ती 2018
इंडियन नेवी भर्ती 2018

Similar Posts

1 Comment

  1. सेंट्रल रेलवे भर्ती 2018 के लिए मेरा पता MUKATPURA post Jaitpur tail Bha jila Agra

Leave a Reply