जबलपुर कैंटोनमेंट बोर्ड में 8वीं, 12वी पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का मौका, कैंटोन्मेंट बोर्ड जबलपुर में पीओन, स्टाफ नर्स और असिस्टेंट टीचर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, 8वीं पास, 12वी पास उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन भर सकते है, जारी विज्ञापन के अनुसार कैंटोन्मेंट बोर्ड ने पीओन, स्टाफ नर्स और असिस्टेंट टीचर के 3 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन भरने की अंतिम तिथि 8 जून 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें
Cantonment Board Jabalpur Recruitment 2018: जबलपुर भर्ती 2018
संस्था का नाम | कैंटोन्मेंट बोर्ड |
पद का नाम | 1. पीओन 2. स्टाफ नर्स 3. असिस्टेंट टीचर |
पद की संख्या | 3 पद |
शैक्षिक योग्यता | 8वीं पास, 12वी पास |
नौकरी का स्थान | जबलपुर |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 8 जून 2018 |
पदों का नाम और विवरण
1. स्टाफ नर्स (Staff Nurse): 1 पद
2. असिस्टेंट टीचर (Assistant teacher): 1 पद
3. पीओन (Peon): 1 पद
शैक्षिक योग्यता:
1. जबलपुर कैंटोनमेंट बोर्ड में पीओन (Peon) के पदों पे आवेदन भरने के इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 8वीं कक्षा पास होना जरुरी है
2. स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के पदों के लिए उम्मीदवार विज्ञान विषय के साथ 12वी पास होना चाहिए या बी.एस.सी नर्सिंग किया हो या जी.एन.एम डिप्लोमा और एम.पी नर्स पास हो
3. असिस्टेंट टीचर (Assistant teacher) के पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार बीएड / बीटीसी / डी.एड / डीएसई के साथ 12वी पास होना जरुरी है
आयु सीमा: Cantonment Board Jabalpur Recruitment में आवेदन भरने की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष रखी गई है
वेतन: उम्मीदवारों को पे स्केल और अलाउंस राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है
1. स्टाफ नर्स (Staff Nurse): 5200 रूपए प्रतिमाह से 20200 रूपए प्रतिमाह के साथ 2400 ग्रेड पे
2. असिस्टेंट टीचर (Assistant teacher): 5200 रूपए प्रतिमाह से 20200 रूपए प्रतिमाह के साथ 2400 ग्रेड पे
3. पीओन (Peon): 4440 रूपए प्रतिमाह से 7440 रूपए प्रतिमाह के साथ 1300 ग्रेड पे
चयन: उम्मीदवारों के चयन शारीरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा के माध्यम किया जायेगा
जबलपुर कैंटोनमेंट बोर्ड में आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार जबलपुर कैंटोन्मेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के 8 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है
जबलपुर कैंटोनमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट: canttboardjabalpur.org.in
यह पढ़े:
jabalpur job
Rajkumar rajkumar@mail.com kyakhayal.com
Mithun lodhi shadora 473330