कोलकाता हाईकोर्ट में 8वी पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका, कोलकाता हाईकोर्ट में ग्रुप D के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार कोलकाता हाईकोर्ट भर्ती में फराश, पियोन, अर्दली, बरकंदज़,दरवान, नाइट गार्ड और क्लीनर के 221 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2018 बताई गई है
कोलकाता हाईकोर्ट भर्ती 2018, 221 पदों की भर्ती जाने अंतिम तिथि
संस्था का नाम | हाईकोर्ट |
पदों के नाम | 1. फराश 2. पियोन 3. अर्दली 4. बरकंदज़ 5. दरवान 6. नाइट गार्ड 7. क्लीनर |
कुल पद | 221 पद |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 29 अक्टूबर 2018 |
पदों का नाम और विवरण
1. फराश (Farash)
2. पियोन (Peons)
3. अर्दली (Orderly)
4. बरकंदज़ (Barkandaz)
5. दरवान (Darwan)
6. नाइट गार्ड (Night Guard)
7. क्लीनर (Cleaner)
वर्गो के आधार पर पदों की संख्या
सामान्य वर्ग: 96 पद
भूतपूर्व सैनिक वर्ग: 11 पद
मेधावी खेल व्यक्तियों वर्ग: 4 पद
विकलांग वर्ग: 7 पद
एस.सी वर्ग: 49 पद
एस.टी वर्ग: 16 पद
ओ.बी.सी वर्ग: 38 पद
शैक्षिक योग्यता
1. कोलकाता हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8वी पास होना चाहिए
2. साथ ही उम्मीदवारों को बंगाली और इंग्लिश पढ़ने और लिखने का ज्ञान होने चाहिए
3. स्नातक उम्मीदवार पदों की भर्ती के लिए एलिजिबिल नहीं है
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 रखी गई है, एस.सी और एस.टी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है, विकलांग वर्ग के अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है
कोलकाता हाईकोर्ट में पदों के लिए वेतन
पे बैंड 1 के आधार पर ग्रेड पे 1700 रूपए के साथ वेतन 4900 रूपए प्रतिमाह से 16200 रूपए प्रतिमाह रखा गया है
हाईकोर्ट भर्ती में उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा
आवेदन शुल्क
एस.सी और एस.टी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपए और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपए तय किया गया है
कोलकाता हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन कैसे करें
फराश, पियोन, अर्दली, बरकंदज़,दरवान, नाइट गार्ड और क्लीनर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार कोलकाता हाईकोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट calcuttahighcourt.gov.in से अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते है
Mujhe naokari chahiye
49/1सुषास कालोनी ईनदोर 79740612ि
Orderly ke ley aawedan karna chahata hu
I am Rahul Gupta
Piyon ke pado ke liye mai aawedan karna chahta hu.