BSF Recruitment 2018

BSF Recruitment 2018: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने करने का मौका, BSF ने भारतीय महिलाओं और पुरुषों के लिए ग्रुप C टेक्निकल पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, BSF द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार व्हीकल मेकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, अपहोल्स्टर, टर्नर, कारपेंटर, स्टोर कीपर, पेंटर, वल्केनाइज या ऑपरेटर टाइप रिपेयर प्लांट, फिटर, ब्लैक स्मिथ या टिनस्मिथ के 207 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार BSF Recruitment 2018 द्वारा रखे सभी मापदंडो के अनुसार तुरंत आवेदन कर सकते हैं

BSF Recruitment 2018 Online Apply, www.bsf.nic.in recruitment 2018

संस्था का नाम BSF
पद का नाम ग्रुप C टेक्निकल
पद की संख्या 207 पद
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018

पदों के नाम और विवरण

व्हीकल मेकेनिक (CT Vehicle Mechanic): 50 पद
फिटर (CT Filter): 11 पद
अपहोल्स्टर (CT Upholster): 22 पद
टर्नर (CT Turner): 14 पद
कारपेंटर (CT Carpenter): 20 पद
स्टोर कीपर (CT Store Keeper): 14 पद
ऑटो इलेक्ट्रीशियन (CT Auto Electrician): 17 पद
वेल्डर (CT Welder): 19 पद
पेंटर (CT Painter): 18 पद
वल्केनाइज या ऑपरेटर टाइप रिपेयर प्लांट (CT Vulcanize or Operator Tyre Repair Plant): 7 पद
ब्लैक स्मिथ या टिन स्मिथ (CT Black Smith or Tin Smith): 15 पद

वर्ग वाइज पदों का विवरण

UR: 143
SC: 32
ST: 24
OBC: 8

शैक्षणिक योग्यता: BSF Recruitment 2018 में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10वी पास होना चाहिए और साथ ही

1. समान्य ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए या
2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से समान्य ट्रेड में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरुरी हैं

वेतन: उम्मीदवारों के लिए वेतन पे लेवल 3 के आधार पर 21700 रूपए प्रतिमाह से 69100 रूपए प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है

आयु सीमा: BSF Recruitment 2018 में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है

महत्वपूर्ण जानकारी:

1. 10% पद ex-service man उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं
2. पदों की संख्या कम और ज्यादा हो सकती हैं

BSF भर्ती में कैसे करें आवेदन:

BSF Recruitment 2018 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार BSF की ऑफिसियल वेबसाइट bsf.nic.in से 23 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

BSF Recruitment 2018 ऑफिसियल नोटिफिकेशन

BSF Recruitment 2018 Online Apply, www.bsf.nic.in recruitment 2018
BSF Recruitment 2018 Online Apply, www.bsf.nic.in recruitment 2018

यह पढ़े:

सीआईएसएफ भर्ती 2017-18
सरकारी नौकरी

Similar Posts

12 Comments

  1. ME mafaram bsf join karna chahATA hu PLZZ SIR

    1. Mafram, bsf में आवेदन करने के लिए bsf.nic.in से अप्लाई कर सकते हैं

  2. Bsf 12pass

    1. ये भर्ती 10वी पास उम्मीदवारों के लिए हैं

  3. Bsf में भर्ती होना चाहता हूँ, लेकिन में उम्र अभी बहुत कम है,

  4. BSF technical jobs ke liye m apply kar chuka hu sir.

  5. Sir reply him

    1. Jaimie handbags yadav, आप क्या जानना चाहते हैं

  6. सर मैं अप्लाई कर दिया हैं भर्ती में, और मैं पूरी तैयारी भी कर रहा हु, इस बार मैं क्वालीफाई कर दूंगा ये मेरा 2nd टाइम हैं

  7. Bsf टेक्निकल पदों में आवेदन कर लिया सर

  8. Hi Sir I am so very laki
    Thanks sir

    1. Jitendra singh bsf technical bharti me apply kar do.

Leave a Reply