Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Bharti 2018, बिहार विधान सभा सचिवालय वचनस्य

बिहार विधान सभा सचिवालय वचनस्य ने 12वीं पास, स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट, उर्दू असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, उर्दू ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर (अंग्रेजी / हिन्दी), असिस्टेंट अवधायक के 101 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018 बताई गई है

बिहार विधान सभा सचिवालय वचनस्य, Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Bharti 2018

संस्था का नाम बिहार विधान सभा सचिवालय
पदों के नाम क्लर्क, असिस्टेंट, ट्रांसलेटर और अन्य
पद की संख्या 101 पद
अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018

पदों की संख्या और पूरी जानकारी

जूनियर क्लर्क (Junior clerk): 17 पद

असिस्टेंट (Assistant): 54 पद

लाइब्रेरी असिस्टेंट (Library Assistant): 08 पद

उर्दू असिस्टेंट (Urdu Assistant): 10 पद

रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant): 02 पद

उर्दू ट्रांसलेटर (Urdu Translator): 02 पद

ट्रांसलेटर (Translator Hindi, English): 02 पद

असिस्टेंट अवधायक: 06 पद

महत्वपूर्ण तिथि

1. 09 अक्टूबर 2018 से आवेदन आरंभ हो चुके है

2. आवेदन करने की अंतिम तिथि है 31 अक्टूबर 2018

3. परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018 है

शैक्षिक योग्यता

1. जूनियर क्लर्क के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास होना चाहिए

2 असिस्टेंट और असिस्टेंट अवधायक के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए

3. बिहार विधान सभा सचिवालय में लाइब्रेरी असिस्टेंट और रिसर्च असिस्टेंट के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्था से लाइब्रेरी साइंस में स्नातक हो और साथ ही उम्मीदवार के पास पीजी डिग्री हो,

4. बिहार विधान सभा सचिवालय में उर्दू ट्रांसलेटर और उर्दू असिस्टेंट के पदों के लिए से स्नातक या समकक्ष योग्यता पास होना चाहिए, साथ ही स्नातक में उर्दू विषय होना चाहिए और उर्दू ट्रांसलेटर के लिए हिंदी आनी चाहिए

5. हिन्दी और अंग्रेजी ट्रांसलेटर के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार हिन्दी भाषा और अंग्रेजी में स्नातक होना चाहिए

आयु सीमा

बिहार विधान सभा सचिवालय वचनस्य में आवेदन के लिए न्यूनतम आयुसीमा 01 अगस्त 2018 तक 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष रखी गई है

आवेदन शुल्क

1. एस.सी वर्ग, एस.टी वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा
2. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा

वेतन

1. ट्रांसलेटर (Hindi/English), असिस्टेंट, उर्दू असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, उर्दू ट्रांसलेटर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 7वें वेतन के आधार पर का लेवल लेवल 7 से 44900-1 रूपए प्रतिमाह से 42400 रूपए प्रतिमाह है और साथ ही सरकार द्वारा रखे भत्ते भी दिए जायेगे

2. असिस्टेंट अवधायक के पद के लिए वेतन 7वें वेतन के आधार पर लेवल लेवल 4 में 25500 रूपए प्रतिमाह से 81,100 रूपए प्रतिमाह और साथ ही सरकार द्वारा रखे भत्ते

बिहार विधान सभा सचिवालय वचनस्य में कैसे करें आवेदन

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिहार विधान सभा सचिवालय की ऑफिसियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in से अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018 तकऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Similar Posts

1 Comment

  1. Yes, i join

Leave a Reply