असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018, Assam Police Constable Bharti 2018

असम पुलिस भर्ती 2018 में 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारो के लिए मे असम पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं, जानकारी के अनुसार असम पुलिस में कांस्टेबल के उन्मेद ब्रांच के जिला कार्यकारी बल (DEF) और कांस्टेबल आर्म्ड ब्रांच के 5494 पदों पर आवेदन जारी किये गये हैं, आवेदन करने की प्रक्रिया 2 मई 2018 से शुरु हो चुकी हैं और उम्मीदवार अंतिम तिथि 2 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार को असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के सभी मापदंडो के आनुसर आवेदन करे

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018, Assam Police Constable Bharti 2018

संस्था का नाम असम पुलिस
पदों के नाम कांस्टेबल
कुल पद 5494 पद
शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं  पास
नौकरी का संस्थान असम
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 2 जून 2018

पदों का विवरण:

असम पुलिस में कांस्टेबल के कुल पद : 5494 पदों

1. कांस्टेबल के उनर्मेद ब्रांच के जिला कार्यकारी बल (DEF) : 1851 पदों
आरक्षण सीट (ST(P)-10%, ST(H)- 5%, SC- 7%, OBC/MOBC- 27%, महिलाओ- 30%)
2. कांस्टेबल आर्म्ड ब्रांच : 3643 पदों
आरक्षण सीट (ST(P)-10%, ST(H)- 5%, SC- 7%, OBC/MOBC- 27%, महिलाओ- 10%)

शैक्षिक योग्यता:

1) असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के उनर्मेद ब्रांच के पदों के आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एच.एस या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास होना चाहिए
2) कांस्टेबल आर्म्ड ब्रांच के पदों के लिए उम्मीदवार के पास एच.एस.एल.सी या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं
3) इच्छुक उम्मीदवार दोनों ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं

आयु सीमा:

उम्मीदवारो की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष 1 जनवरी 2018 तक होनी चाहिए और उम्मीदवार को जन्म तिथि 01.01.2000 से पहले और 10.1.1993 के बीच होनी चाहिए

वेतन:

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सरकार द्वारा चयनित उम्मीदवारो के लिए पे स्केल 14000 रूपये से 49000 रूपये तक और साथ ही ग्रेड पे 5600 रूपये तक रखी गयी हैं

आयु सीमा में छुट

अभ्यर्थियों का वर्ग अधिकतम आयु में दी छुट(वर्षो में)
SC, ST (P), ST (H) 05
OBC / MOBC 03
Trained Home Guard / members of VDPs 03
FMMOs / SPOs 10

शारीरिक मानक पुरुष उम्मीदवार के लिए:

1) लम्बाई (न्यूनतम): Gen / OBC / MOBC / SC: 162.56 CM
2) लम्बाई (न्यूनतम): ST (H) / ST(P) : 160.02 CM

शारीरिक मानक महिला उम्मीदवार के लिए:

1) लम्बाई (न्यूनतम): Gen / OBC / MOBC / SC: 154.94 CM
2) लम्बाई (न्यूनतम): ST (H) / ST(P) : 152.40 CM

छाती (पुरुष के लिए):

1) Gen / OBC / MOBC / SC/ST(P) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 80 CM से 85 CM
1) ST(H) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 78 CM से 83 CM

नोट:
1) उम्मीदवारों के घुटने, फ्लैट पैर, आंखों का भेंगापन नहीं होना चाहिए
2) उम्मीदवारों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए उन्हें किसी भी तरह का रोग जैसे मधुमेह, हर्निया, ढेर, श्वसन या किसी भी तरह की बीमारी नही होनी चाहिए
3) उम्मीदवारों की दूरदर्शी दृष्टि कम से कम 6/6 होना चाहिए

चयन प्रक्रिया:
असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज़ चेक किये जाएये, उसके पश्चात् उनका शारीरिक मानक टेस्ट(PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) टेस्ट किया जाएगा, यदि किसी भी उम्मीदवार का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा नही होता तो उससे उम्मीदवार को अन्य परीक्षणों से बाहर कर दिया जाएगा

1) शारीरिक मानक टेस्ट(PST):
शारीरिक मानक टेस्ट (PST) में उम्मीदवारों की लम्बाई, वजन, छाती (पुरुष के लिए) और चिकित्सा अधिकारी के द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य को टेस्ट किया जाएगा

2) शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET):
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) किया जाएगा जिसमे उम्मीदवारों को रेस और लम्बी कूद में सामिल होना होगा

पुरुष उम्मीदवारों के लिए :
दौड़: शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में पुरुष उम्मीदवारों को 14 मिनट (840 सेकेंड) में 3.2 km की दौड़ को पूरा करना होगा
लम्बी कूद: आवेदन करने वाले सभी पुरुष उम्मीदवारों को लम्बी कूद में न्यूनतम 335 सेमी (3 अवसर दिए जाएगे) को कूदना होगा

महिलाओ के लिए:

दौड़: महिलाओ उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में 8 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ को पूरा करना होगा
लम्बी कूद: लम्बी कूद में महिलाओ उम्मीदवारों को न्यूनतम 244सेमी (3 अवसर दिए जाएगे) को कूदना होगा

लिखित परीक्षा: Assam Police Constable Bharti 2018 की लिखित परीक्षा में सभी उम्मीदवारों के पास 100 मार्क्स का प्रश्न पत्र होगा साथ ही उत्तर पृष्ट करने के लिए उम्मीदवारों को OMR शीट दी जाएगी, सभी प्रश्न कक्षा 10वीं, 12वीं के आधार पर हो गये, सही उत्तर में उम्मीदवारों को आधा अंक दिया जाएगा तथा कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कैसे आवेदन करे:

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को असम पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट www.assampolice.gov.in पे जा अंतिम तिथि 2 जून 2018 तक अपना आवेदन कर सकते हैं

असम पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2018
असम राइफल्स भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

Leave a Reply