अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2018, Arunachal Pradesh Bharti 2018

अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 में एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) में 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जानकारी के आनुसर अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती में कुक (Cook), स्वीपर (Sweeper), वार्टर काररीएर (water carrier), बर्बर (barber) और वॉशर मैन (washer man) के 220 पदों के लिए आवेंदन जारी किये हैं, आवेदन करने की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2018 से शुरु हो चुकी हैं, इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2018 रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते है

अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2018, Arunachal Pradesh Bharti 2018

संस्था का नाम अरुणाचल प्रदेश पुलिस
पदों के नाम 1. कुक
2. स्वीपर
3. वार्टर काररीएर
4. बर्बर
5. वॉशर मैन
कुल पद 220 पद
शैक्षिक योग्यता 8वीं पास
नौकरी का संस्थान अरुणाचल प्रदेश
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2018

पदों का विवरण:

अरुणाचल प्रदेश पुलिस कुल पद: 220 पदों
कुक (Cook) : 70 पद
स्वीपर (Sweeper) : 50 पद
वार्टर काररीएर (water carrier) : 50 पद
बर्बर (barber) : 21 पद
वॉशर मैन (washer Man) : 21 पद

शैक्षिक योग्यता:

पुलिस भर्ती के पदों के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास होनी अनिवार्य हैं

आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष रखी गई है (01.01.2018 तक)

वेतन: अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए एपी सरकार द्वारा वेंतन 18,000 रूपये प्रतिमाह से 56,900 रूपये प्रतिमाह और पे स्केल लेवल 1 तक प्रवधान रखा गया हैं

आयु सीमा में छूट: अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 में आवेदन के लिए एस.टी (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है

चयन प्रक्रिया:
1. उम्मीदवारों को बेंचमार्क (Good, Average,Poor) जिसमे ट्रेड नॉलेज, स्किल इनोवेशन एंड प्रेजेंटेशन की परीक्षा से गुजरना होगा इसके आधार उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में बैठे दिया जाएगा और जो उम्मीदवार बेंचमार्क की परीक्षा नही देता हैं उससे लिखित परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा
2. उम्मीदवारों को बेंचमार्क के ट्रेड टेस्ट में न्यूनतम एवरेज से उत्तीर्ण होना होगा

लिखित परीक्षा:
अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 300 मार्क्स का प्रश्न पत्र होगा, जिसमे जनरल इंग्लिश के 100 मार्क्स, जनरल नॉलेज के 100 मार्क्स, एलेमंट्री मठेम्तिच्स के 100 मार्क्स के होगे और उम्मीदवारों को हर विषय में न्यूनतम 30% मार्क्स पास होने के लिए चाहिए होगे

अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती कैसे करें आवेदन :
अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 के पदों के लिए आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार सभी मापदंडो के आधार ऑफिसियल वेबसाइट www.arunpol.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2018 से पहले आवेदन भरें सकते हैं

असम पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2018
असम राइफल्स भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

4 Comments

  1. Jamsingh ganawa Tarkhedi

  2. Mere ko nukari pe lagao

  3. अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है

    1. Nice ji

Leave a Reply