इंडिया पोस्ट, अरुणाचल प्रदेश के द्वारा ग्रामीण डाक विभाग (एपी पोस्टल) में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर आवेंदन जारी किए गये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार डाक विभाग में 2286 पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2018 से शुरु हो चुके हैं और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2018 तक बताई गयी हैं, उम्मीदवारो को सभी मापदण्डों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आवेदन करे, सरकार द्वारा सभी इच्छुक उम्मीदवार का आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया हैं
एपी पोस्टल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2018, AP Dak Sevak Bharti 2018
संस्था का नाम | इंडिया पोस्ट |
पदों के नाम | ग्रामीण डाक सेवक |
कुल पद | 2286 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं पास |
नौकरी का संस्थान | अरुणाचल प्रदेश |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 24 मई 2018 |
पदों के नाम और विवरण: इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण डाक विभाग में कई पदो के लिए सरकार ने आवेदन जारी किये गये हैं
1. ग्रामीण डाक सेवा विभाग में UR वर्ग के उम्मीदवारों के 1221 पदों की रिक्तियों पर सरकार ने आवेदन जारी किये हैं
2. SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 242 पद, ST वर्ग के लिए 187 पद, OBC वर्ग के लिए 536 पद, PH-HH और PH-OH वर्ग के लिए 41 पद, PH-VH वर्ग के लिए 18 पदों और कुल 2286 पदों की रिक्तियों खाली हैं
शैक्षिक योग्यता:
1. इंडिया पोस्ट, अरुणांचल प्रदेश सर्किल भर्ती ग्रामीण डाक सेवा में सरकार के द्वारा उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं
2. किसी भी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर संस्थान से उम्मीदवार के पास बेसिक कंप्यूटर का प्रमाण पत्र होना चाहिए
आयु सीमा:
1. ग्रामीण डाक सेवा की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष (तिथि 25.04.2018 तक) होनी चाहिए
आयु सीमा में छूट: वर्ग अधिकतम आयु में दी
OBC: 03 साल
SC/ST: 05 साल
PH ABOVE THE RESPECTIVE CATEGORY 10 साल
आवेदन शुल्क :
1. ग्रामीण डाक सेवा के लिए आवेदन करने वाले OC/OBC पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये (प्रत्येक सेट) का शुल्क का भुक्तान ऑनलाइन करना होगा
2. महिलाओ, SC/ST, PH वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का शुल्क नही देना होगा
कैसे करें आवेदन: इंडिया पोस्ट, अरुणांचल प्रदेश सर्किल भर्ती ग्रामीण डाक सेवा के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़े और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अरुणांचल प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट www.appost.in पे जाकर 24 मई 2018 तक आवेदन करे सकते हैं
हरियाणा पुलिस भर्ती 2018
इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018
I want job
Post office ki bharti keep liye faram
Village rashmi tahail deovghr distik rajsamnd rajsthan
Government jobs 2018
Army nokre ke leyr
एपी पोस्टल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में अप्लाई कर दिया
8 pas hu koi bhi piun job miljaye to 8920772581