अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Recruitment 2018) दिल्ली एम्स में भर्ती के अवसर, AIIMS Recruitment Delhi 2018 ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2018 बताई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो AIIMS में आवेदन भरना चाहते है दिए गये मापदंडो के अनुसार 18 जून 2018 तक जल्द से जल्द आवेदन भरें
दिल्ली एम्स में भर्ती, AIIMS Recruitment Delhi 2018
संस्था का नाम | दिल्ली AIIMS |
पद का नाम | ग्रुप ए और ग्रुप बी |
पद की संख्या | 101 पद |
शैक्षिक योग्यता | 12वी पास |
नौकरी का स्थान | दिल्ली |
अंतिम तिथि | 18 जून 2018 |
पदों के नाम और विवरण
1. फायर सेफ्टी ऑफिसर : 1 पद
2. असिस्टेंट डाइटीशियन : 4 पद
3. टेक्नीशियन ग्रेड – II : 12 पद
4. टेक्निकल ऑफिसर : 2 पद
5. सोशल सायकोलॉजिस्ट : 3 पद
6. लाइफ गार्ड : 1 पद
7. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर : 2 पद
8. टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) : 18 पद
9. सीनियर बायोकैमिस्ट (Sr. Biochemist) : 2 पद
10. ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर : 2 पद
11. साइंटिस्ट – II : 5 पद
12. असिस्टेंट ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर : 2 पद
13. नर्सिंग ट्यूटर : 4 पद
14. साइंटिस्ट – I : 5 पद
15. क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट / सायकोलॉजिस्ट : 4 पद
16. असिस्टेंट एडमिन ऑफिसर : 4 पद
17. ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर : 1 पद
18. मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड -II : 3 पद
19. जूनियर इंजीनियर (सिविल) : 6 पद
20. जूनियर इंजीनियर (विद्युत) : 3 पद
21. ओप्थाल्मिक टेक्नीशियन ग्रेड -I : 2 पद
22. जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट / ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट : 13 पद
23. टेक्निकल असिस्टेंट (ईएनटी) : 2 पद
शैक्षिक योग्यता:
1. फायर सेफ्टी ऑफिसर : आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से साइंस विषय से डिग्री होनी चाहिए
2. असिस्टेंट डाइटीशियन : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से food & Nutrition में M.S.C
3. टेक्नीशियन ग्रेड – II : रेडियोथेरेपी में बी.एस.सी पास होना चाहिए
4. टेक्निकल ऑफिसर : मान्यता प्राप्त संस्था से मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री या फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
5. सोशल सायकोलॉजिस्ट : मास्टर डिग्री
6. लाइफ गार्ड : 10वी पास
7. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर : 12वी पास
8. टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) : बी.एस.सी (HONS.)
9. सीनियर बायोकैमिस्ट (Sr. Biochemist) : बायोकेमिस्ट्री से मास्टर डिग्री
10. ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर : मेडिकल शैक्षिक योग्यता
11. साइंटिस्ट – II : PH.D
12. असिस्टेंट ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर : उम्मीदवार PH.D होना चाहिए
13. नर्सिंग ट्यूटर : बी.एस.सी डिग्री
14. साइंटिस्ट – I : एम.एस.सी (MSC)
15. क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट / सायकोलॉजिस्ट : सायकोलॉजिस्ट में मास्टर डिग्री
16. असिस्टेंट एडमिन ऑफिसर : डिग्री
17. ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर : बैचलर डिग्री
18. मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड -II : सोशल वर्क में मास्टर डिग्री
19. जूनियर इंजीनियर (सिविल) : सिविल इंजीनियर में 3 वर्ष का डिप्लोमा
20. जूनियर इंजीनियर (विद्युत) : विद्युत इंजीनियर में 3 वर्ष का डिप्लोमा
21. ओप्थाल्मिक टेक्नीशियन ग्रेड -I : बी.एस.सी (ओप्थाल्मिक)
22. जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट / ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट : डिग्री
23. टेक्निकल असिस्टेंट (ईएनटी) : बी.एस.सी डिग्री
आयु सीमा: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पे आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष है (पदों के अनुसार)
चयन प्रक्रियाः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के साथ CBT टेस्ट देना होगा
ऑनलाइन आवेदन: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें
कैसे करें आवेदन: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड और ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकल लें
AIIMS की ऑफिसियल वेबसाइट : http://www.aiims.edu
यह पढ़े:
पुलिस भर्ती 2018
असम राइफल्स भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018
एम्स में भर्ती, AIIMS Recruitment Rishikesh 2018
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Recruitment 2018) ऋषिकेश एम्स में भर्ती के अवसर, AIIMS Recruitment Rishikesh 2018 ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2018 बताई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो AIIMS में आवेदन भरना चाहते है दिए गये मापदंडो के अनुसार 30 अप्रैल 2018 तक जल्द से जल्द आवेदन भरें
संस्था का नाम | AIIMS |
पद का नाम | 1. प्रोफेसर 2. असिस्टेंट प्रोफेसर 3. एसोसिएट प्रोफेसर 4. एडिशनल प्रोफेसर |
शैक्षिक योग्यता | मेडिकल मास्टर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट |
नौकरी का स्थान | ऋषिकेश |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2018 |
शैक्षिक योग्यता:
1. मेडिकल उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता : 1956 के भारतीय मेडिकल काउंसिल अधिनियम के भाग I या भाग II कार्यक्रम या तीसरे कार्यक्रम के द्वितीय भाग में एक चिकित्सा योग्यता (जैसे एमबीबीएस/बीडीएस) होनी चाहिए है, एमडी/एमएस/एमडीएस या संबंधित अनुशासन में मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर योग्यता होनी चाहिए या M.Ch सर्जिकल सुपर-स्पेशलाईटी और डीएम (DM) के लिए मेडिकल सुपर स्पेशलाइटीज चिकित्सा या 2 वर्ष या 3 वर्ष या 5 या का मान्यता प्राप्त कोर्स किया होना चाहिए
2. नॉन-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ने स्नातकोत्तर योग्यता कम्पलीट की होनी चाहिए (संबंधित अनुशासन में मास्टर डिग्री) और साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डॉक्टरेट की डिग्री की हो
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क Rs.3,000 रुपये और एससी वर्ग, एसटी वर्ग महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा हैं, सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों आवेदन शुल्क का भुक्तान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं
वेतन:
1. प्रोफेसर (Professor), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor), एडिशनल प्रोफेसर (Additional Professor) के पदों के लिए पे स्केल 4 के अनुसार वेतन 37400 रूपए प्रतिमाह से लेकर 67000 रूपए प्रतिमाह हैं और साथ में अन्य अलाउंस भी दिए जायेगे
2. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor): पे स्केल 3 के अनुसार वेतन 15600 रूपए प्रतिमाह से लेकर 39100 रूपए प्रतिमाह हैं और साथ में अन्य अलाउंस भी दिए जायेगे
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार आवेदन भरने के लिए AIIMS Recruitment Rishikesh 2018 की ऑफिसियल वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in पे जा के 30 अप्रैल 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं