इंडियन आर्मी भर्ती 2018-19, Indian Army Recruitment 2018

इंडियन आर्मी ज्वाइन करने का मौका, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी में सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट, सैनिक टेक्निकल, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक ट्रेड्समैन के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2018 बताई गई है, आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी भर्ती 2018-19 द्वारा रखे सभी मापदंडो के अनुसार आवेदन कर सकते हैं

इंडियन आर्मी भर्ती 2018-19, Indian Army Recruitment 2018

संस्था का नाम इंडियन आर्मी
पद का नाम 1. सैनिक जनरल ड्यूटी (GD)
2. सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट
3. सैनिक टेक्निकल
4. सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट
5. सैनिक ट्रेड्समैन
शैक्षिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं पास
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2018

पदों के नाम और विवरण

1. सैनिक जनरल ड्यूटी (Soldier General)
2. सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट (Army Medical Corps) और नर्सिंग असिस्टेंट (Remount and Veterinary Corps)
3. सैनिक टेक्निकल (Soldier Technical)
3. सैनिक ट्रेड्समैन (Soldier Tradesmen)
4. सैनिक टेक्निकल (Aviation Ammunition Examiner)
5. सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, इन्वेंटरी मैनेजमेंट

शैक्षिक योग्यता

1. सैनिक जनरल ड्यूटी (Soldier General) के पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 45% अंको के साथ 10वी पास होना चाहिए और साथ उम्मीदवार के 10वी में सभी सब्जेक्ट्स में कम से कम 33% अंक होने चाहिए, 12वी पास कर चुके उम्मीदवारों के सभी सब्जेक्ट्स में 33% अंक होने अनुवार्य हैं, 10वी में ग्रेड सिस्टम वाले उम्मीदवारों के डी ग्रेड के साथ 10वी पास होना चाहिए और सभी सब्जेक्ट्स में सी-2 ग्रेड और 4.75 पॉइंट होने चाहिए

2. सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट / नर्सिंग असिस्टेंट और सैनिक टेक्निकल के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार भौतिक विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में कम से कम 50% के साथ 12वी पास होना चाहिए और साथ ही सभी सब्जेक्ट्स में कम से कम 40% अंक होना अनुवार्य हैं

3. सैनिक ट्रेड्समैन (Soldier Tradesmen) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 8वी, 10वी पास होना चाहिए या उम्मीदवार ने आई.टी.आई (ITI) किया हो

4. सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, इन्वेंटरी मैनेजमेंट के पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 60% अंको के साथ 12वी पास होना चाहिए साथ ही सभी सब्जेक्ट्स में कम से कम 50% अंक होने चाहिए

आयु सीमा: इंडियन आर्मी भर्ती 2018-19 में आवेदन के लिए इछुम उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए

चयन भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CEE), मेडिकल टेस्ट और शारीरिक मापदंडो के आधार पर किया जायेगा

इंडियन आर्मी भर्ती 2018 कैसे करें आवेदन

आर्मी भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से 8 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यह पढ़े:
सरकारी नौकरी 2018
इंडियन नेवी भर्ती 2018-19




इंडियन आर्मी (Indian Army) ने 12वी पास के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स पदों की भर्ती के लिए जॉब वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी कर निम्न पदों के आवेदन आमंत्रित किये हैं, विज्ञापन के अनुसार आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14-06-2017 को सुबह 10 बजे तक बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने 12वी पास कर ली है, तुरंत आवेदन करें

आवेदन भरने की अधिक जानकारी के लिए नीचे चेक करें।

संस्थान का नाम: इंडियन आर्मी (Indian Army)

पदों की संख्या : 90 पद

पदों का नाम : टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (10+2 Technical Entry Scheme Course)

अंतिम तिथि : इच्छुक उम्मीदवार 14-06-2017 को सुबह 10 बजे से पहले तुरंत आवेदन भरें

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 16.5 से काम और 19.5 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

सैलरी : 21,000 /- रुपये

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी (Indian Army) की संबंधित वेबसाइट पे जा के 14-06-2017 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

भारतीय सेना (Indian Army) की ऑफिसियल वेबसाइट : joinindianarmy.nic.in

Similar Posts

7 Comments

  1. मुझे सभी काम करना आता है मकान बनाने ओर खाना बनाना सफाई करना आदी ओर मे भी अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ I love India

  2. Hey Ramesh Mali Indian Army artvi pass job ke liye apply kar de

  3. इंडियन आर्मी

  4. My name prahalad sahay tanwar
    village
    Mahasingh ka bas
    Tehsil viratnagar
    Jila Jaipur
    Raj.. Rajasthan
    qualification hai 8th pass job koi bhi chalega

    1. Prahalad sahay tanwar, Indian army me 8th pass job ke liye apply kar dein.

  5. sir is form ko kaise apply kar sakta hu….please btao sir

    1. Hi Mohit..
      Pehle aap भारतीय सेना (Indian Army) की ऑफिसियल वेबसाइट : joinindianarmy.nic.in pe jayein. Uske bad officers entry apply pe click karein. or register karein..

Leave a Reply