सीबीआई भर्ती 2018: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका, सीबीआई ने सलाहकार और वरिष्ठ सलाहकार के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2018 बताई गई है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए मापदंडो को ध्यानपूर्वक पढ़ें
सीबीआई भर्ती 2018, सीबीआई रिक्तियों 2018
संस्था का नाम | CBI |
पद का नाम | 1. सलाहकार 2. वरिष्ठ सलाहकार |
शैक्षिक योग्यता | ग्रेजुएट |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 4 अगस्त 2018 |
पदों का नाम और विवरण
सलाहकार (Advisor): 1 पद
वरिष्ठ सलाहकार (Sr. Advisor ): 2 पद
शैक्षिक योग्यता: CBI भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही सलाहकार के पदों में उम्मीदवार को 5 वर्ष से 10 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए और वरिष्ठ सलाहकार के पदों के लिए उम्मीदवार को 2 वर्ष से 12 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए
वेतन :
1. सलाहकार के पदों की भर्ती वेतन 15600 रुपये प्रतिमाह 39100 रुपये प्रतिमाह रखा गया है
2. वरिष्ठ सलाहकार के पदों की भर्ती वेतन 37,400 रुपये प्रतिमाह 67,000 रुपये प्रतिमाह रखा गया है
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा
सीबीआई भर्ती में कैसे करे आवेदन
CBI भर्ती 2018 में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेजों को ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और डाक पता अंतिम तिथि 4 अगस्त 2018 के अंतर्गत सीबीआई के पते “Dy. Director (Pers.), Central Bureau of Investigation, 5-B, 7 th Floor, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003” पर भेज दें
यह पढ़े
BSF Bharti 2018
सरकारी नौकरी 2018
सीबीआई भर्ती 2018, सीबीआई इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर रिक्तियों 2018
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई भर्ती 2018): CBI में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार सीबीआई रिक्तियों 2018 में 53 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं, इच्छुक उम्मीद्वार सीबीआई भर्ती 2018 में 04 जून 2018 तक CBI के सभी मापदंडो के अनुसार आवेदन करें
संस्था का नाम | CBI |
पद का नाम | 1. इंस्पेक्टर 2. सब-इंस्पेक्टर |
शैक्षिक योग्यता | ग्रेजुएट |
नौकरी का स्थान | आल इंडिया |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 04 जून 2018 |
पदों के नाम और विवरण : इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के कुल पद: 53 पद
शैक्षिक योग्यता: सीबीआई भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से ग्रेजुएट होना जरुरी है
आयु सीमा : आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष रखी गई है
चयन : सीबीआई रिक्तियों 2018 में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, डाटा एंट्री स्किल परीक्षा, कंप्यूटर योग्यता टेस्ट और अंत में दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा
वेतन : उम्मीद्वारो के लिए वेतन 40000 रूपए प्रतिमाह रखा गया है
CBI में कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) की ऑफिसियल वेबसाइट cbi.gov.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड और आवेदन कर सकते है
CBI भर्ती 2018: 12वीं पास के लिए सीबीआई की नौकरियों
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) ने 12वीं पास वालो के लिए विभन्न पदों पे जॉब वैकैंसीय निकाली है, अगर आप 12th पास है तो जल्दी आवेदन करें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई, 2017 है, जारी विज्ञापन में सीबीआई ने इंस्पेक्टर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं
संस्थान का नाम: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI)
पद : इंस्पेक्टर
पदों की संख्या: विभन्न
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना अनिवार्य है
आयु सीमा: 18 – 60 साल तक के आवेदन भर सकते हैं
चयन: लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा
अंतिम तिथि: 07 जुलाई, 2017 से पहले करें आवेदन
वेतन: 40000 रुपये प्रति माह
ऑनलाइन आवेदन: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) की ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्टेड कर के नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) का पता:
Central Bureau of Investigation (Department of Personnel and Training) Anti Corruption Branch,
1st Floor, 5-B, CGO Complex, Lodhi
Road, New Delhi-110003
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) की ऑफिसियल वेबसाइट: cbi.gov.in
Me12 pass hu. Cbi me job MIL skti h.
सीबीआई मे जोव के लिए कैसे अपलाई करे मेरी हाईट 176 cm है
सीबीआई मे जोव के लिए कैसे अपलाई करे
abi CBI ki koi new bharti nahi nikli hai, jaise hi aayegi hum aapko update kar denge, so please humari website ko check karte rahiye.
C b I me hight kitni honi chahiye main (bio) group se hoon to kya ho jaye ga
Hello Ajay, सीबीआई जॉब्स के लिए ऊंचाई 165cm और चेस्ट 76 cms होनी चाहिए
C B I job
Maths
cbi jobs