ओडिशा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019 | Odisha Postal Circle Recruitment 2019

भारतीय डाक विभाग (इंडियन पोस्ट) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए ओडिशा पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट पोस्टमास्टर (ABPM) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार Odisha Post Office Vacancy 2019 में 4392 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमे आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2019 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार Odisha Post Office Vacancy 2019 के सभी मापदंड जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, ग्रामीण डाक सेवक पदों पे आवेदन भरने की अंतिम तिथि आदि के आधार पर तुरंत आवेदन करें

ओडिशा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019, Odisha Post Office Bharti 2019

संस्था का नाम ओडिशा पोस्टल सर्कल
पद का नाम

1. ग्रामीण डाक सेवक (GDS)

2. ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)

3. असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट पोस्टमास्टर (ABPM)

पद की संख्या 4392 पद
शैक्षिक योग्यता 10वीं पास
नौकरी का स्थान ओडिशा
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2019

शैक्षिक योग्यता

ओडिशा पोस्टल सर्कल के ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट पोस्टमास्टर (ABPM) के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट(संस्थान) से गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट्स से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं

पदों की संख्या और विवरण

ओडिशा पोस्टल सर्कल में कुल पद: 4392 पद

1. ग्रामीण डाक सेवक (GDS)

2. ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)

3. असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट पोस्टमास्टर (ABPM)

आयु सीमा

Odisha Post Office Vacancy 2019 में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए

आवेदन शुल्क

1. सामान्य वर्ग और ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है

2. अन्य सभी वर्गों को कोई शुल्क नहीं देना होगा

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता द्वारा मेरिट के आधार पर किया जायेगा

ओडिशा पोस्टल सर्कल में कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग या ओडिशा पोस्टल सर्कल की ऑफिसियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in या www.appost.in/gdsonline पर जा कर नोटिफिकेशन डाउनलोड और ऑनलाइन आवेदन की पर्किर्य पूरी कर सकते है

यह पढ़े

Sarkari Naukri 2018

सीआईएसएफ भर्ती 2019

Similar Posts

2 Comments

  1. 10 pass bharti daliye sir.

  2. Commerce

Leave a Reply