विराट कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी खेल समाचार

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानना है कि उनके ऊपर कोई प्रेशर नहीं है

इंग्लैंड पहुंचते ही कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा मिलन, ट्रॉफी देखकर विराट कोहली का जाग गया सबसे बड़ा मोह, अंग्रेजों की जमीं पर कप्तान कोहली ने की है विराट प्रतिज्ञा, ये चमचमाती ट्रॉफी हमारी है। पहले इस वीडियो को देखिये चैंपियंस ट्रॉफी को देखने के बाद विराट की ये खुशी, साथ ही लगे हाथ विराट ने अपने दिल की बात भी सबके सामने रख दी। विराट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को लेकर काफी एक्साइटेड है।

वीडियो में देखिए विराट का ट्रॉफी प्रेम

ना सिर्फ विराट कोहली खिताब जीतने के लिए बेताब हैं कि बल्कि पूरा हिंदुस्तान यही कह रहा है कि 2013 वाला कारनामा फिर से करके दिखाओ, साथ ही पाकिस्तान को पहले मैच में करारा सबक सिखाओ, विराट ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान को पहले मैच में पीटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और शायद यही वजह है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी से सरेंडर करने के मूड में नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानना है कि उनके ऊपर कोई प्रेशर नहीं है लेकिन दुनिया जानती है कि आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की कैसे बोलती बंद हो जाती है।

4 जून को पाक को सिखाएंगे सबक

ये सौ फीसदी सच है कि विराट कोहली पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई कर रहे हैं लेकिन विराट की टीम इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे फेवरेट टीम मानी जा रही है, क्रिकेट बेवसाइट क्रिकइनफो के ओपिनियन पोल में विराट की टीम इंडिया 34।59 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं। 20।12 फीसदी लोगों की पहली पसंद पाकिस्तान की टीम है, 11।61 फीसदी लोग इंग्लैंड को फेवरेट मान रही है। 10।31 फीसदी लोगों की पहली पसंद ऑस्ट्रेलिया की टीम है। जबकि टॉप फाइव में पांचवे नंबर पर 8।62 फीसदी के साथ द।अफ्रीका की टीम है।

चैंपियंस की जंग में टीम इंडिया आगे

साफ है इंग्लैंड में होने वाले मिनी वर्ल्ड कप में एक बार फिर सबसे बड़ी लड़ाई होने वाली है और इस सबसे बड़ी लड़ाई में विराट कोहली की टीम सबसे आगे चल रही है, जिसका पहला मुकाबला 4 जून को सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान से है, जहां एक बार फिर पाकिस्तान की हार तय मानी जा रही है।स्तान से है, जहां एक बार फिर पाकिस्तान की हार तय मानी जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply