David Warner first ipl caption break 9 records in one hundred

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद बीते 5 सालों से अपनी किस्मत आजमा रही है. लेकिन इन 5 सालों के दौरान उसकी टीम में एक ही ऐसा खिलाड़ी रहा, जो शतक का आंकड़ा छू पाया। साल 2017 में चल रहे IPL10 टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खलते हुए शतक जड़ा. जानिए एक ही शतक से कैसे वॉर्नर ने तोड़े 9-9 रिकॉर्ड्स।

जानिए 9 रिकॉर्ड्स के बारे में

  • डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 43 गेंदों में शतक पूरा किया था. जो किसी भी आईपीएल कप्तान की सबसे तेज पारी है।
  • डेविड वॉर्नर की 126 रन की पारी आईपीएल के पूरे सीजन की चौथी सबसे तेज पारी है।
  • वॉर्नर ने अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों में पूरा किया था. ऐसा करने वाले वो सनराइजर्स हैदराबाद के पहले खिलाड़ी हैं।
  • डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शतक ठोंकने वाले पहले खिलाड़ी हैं और IPL में उनकी ये तीसरी सेंचुरी थी।
  • 126 रन के तूफानी शतक के साथ वो एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले IPL कप्तान बन गए हैं।
  • हैदाराबाद के मैदान में वॉर्नर अभी तक 1123 रन बना चुका हैं, एक ही मैदान पर IPL में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं।
  • डेविड वॉर्नर ने पूरे IPL में 156 से ज्यादा छक्के मारे हैं, सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में वो चौथे नंबर पर हैं।
  • डेविड वॉर्नर और शिखर धवन पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी है. जो आईपीएल में मिलकर 2000 से ज्यादा रन बना चुकी है।
  • 2017 के आईपीएल सीजन में वॉर्नर अभी तक 17 छक्के मार चुके हैं, जो सबसे ऊपर हैं।
Similar Posts

Leave a Reply