मुंबई। इंडिया-इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे मैच और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। इस मैच में जहां विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है वहीं तीन साल बाद युवराज सिंह की वनडे टीम में वापसी हुई है। पूर्व कप्तान एमएस धोनी वनडे और टी20 दोनों फार्मेटों में शामिल हैं। इस बार दो दिन पहले कप्तानी से छोड़ने वाले एमएस धोनी विराट कोहली के नेतृत्व में खेलेंगे। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे फॉर्म में चलने के कारण युवराज सिंह को 3 साल बाद फिर मौका दिया गया है। इससे पहले युवराज सिंह ने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जबकि टी20 का आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप में साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं एक साल से टीम के बाहर चल रहे सुरेश रैना अभी भी टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनजे सीरीज में रैना को शामिल किया गया था लेकिन वायरल फीवर के चलते रैना मैच से बाहर ही रहे थे।
इंग्लैंड की टीम सीरीज खेलने से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 10 और 12 जनवरी को 50 ओवर के ये दोनों प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। जिसमें कि पहले प्रैक्टिस मैच में एमएस धोनी और दूसरे प्रैक्टिस मैच में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
वनडे के लिए घोषित टीम इंडिया के नाम इस प्रकार हैं- विराट कोहली (कप्तान)
एमएस धोनी
केएल राहुल
शिखर धवन
मनीष पांडे
केदार जाधव
युवराज सिंह
अजिंक्य रहाणे
हार्दिक पंड्या
आर. अश्विन
रवींद्र जडेजा
अमित मिश्रा
जसप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार
उमेश यादव
टी20 के लिए टीम इंडिया के नाम इस प्रकार हैं
विराट कोहली (कप्तान)
एमएस धोनी
मंदीप सिंह
केएल राहुल
युवराज सिंह
सुरेश रैना
रिषभ पंत
हार्दिक पंड्या
आर. अश्विन
रवींद्र जडेजा
युजवेंद्र चहल
मनीष पांडे
जसप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार
आशीष नेहरा
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडेः 15 जनवरी, पुणे
दूसरा वनडेः 19 जनवरी, कटक
तीसरा वनडेः 22 जनवरी, कोलकाता
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 26 जनवरी, कानपुर
दूसरा टी20: 29 जनवरी, नागपुर
तीसरा टी20: 1 फरवरी, बेंगलुरु