सीआईएसएफ भर्ती 2018: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2018, 519 पदों पे आवेदन

सीआईएसएफ भर्ती 2018

सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पे आवेदन का मौका, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 519 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 बताई है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें

सीआईएसएफ भर्ती 2018: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2018


संस्था का नाम CISF
पद का नाम असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
पद की संख्या 519 पद
शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018

पदों का विवरण

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर: 519 पद

UR: 404 पद
SC: 77 पद
ST: 38 पद

शैक्षिक योग्यता: CISF भर्ती 2018 में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों के पदों पे आवेदन करने के उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए, साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों ने कांस्टेबल/GD, हेड कांस्टेबल/GD और कांस्टेबल/TM के तौर पर बेसिक ट्रेनिंग के साथ काम से काम 5 साल की सर्विस की हो

आयु सीमा: आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्म्मीद्वार की अधिकतम आयुसीमा 01.08.2018 तक 35 वर्ष रखी गई है, साथ ही SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है

ASI पदों के लिए शारीरिक मापदंड (ऊंचाई)

पुरुष: 170 CMS
महिला: 157 CMS

हिमालयन क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड (ऊंचाई)

पुरुष: 165 CMS
महिला: 155 CMS

ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड (ऊंचाई)

पुरुष: 162.5 CMS
महिला: 154 CMS

उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड (चेस्ट)

पुरुष: 80-85 CMS
पुरुष (ST वर्ग): 77-82 CMS

ASI CISF में उम्मीदवारों का चयन

ASI के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों में किया जायेगा, सर्विस रिकॉर्ड का चेक, लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, PET और मेडिकल परीक्षा के आधार पर जायेगा

CISF ASI के पदों पे कैसे आवेदन करें

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर CISF भर्ती में आवेदन करने लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 तक आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तावेजों को जोनल (DisG) में जमा करा सकते है

यह पढ़े

Related Post

बीएसएफ भर्ती 2018 ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी


सीआईएसएफ भर्ती 2018: सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भर्ती 2018

सेंट्रल इंड्रस्‍ट्रीयल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने पुरुष और महिला के लिए उप सहायक निरीक्षक (ASI) और हेड कांस्टेबल (GD) के कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 12वी पास और स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए स्पोर्ट्स कोटा के लिए सहायक उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल के 118 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमे आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ भर्ती 2018 द्वारा तय किये सभी मापदंडो के आधार पर जल्द से जल्द आवेदन भरें

संस्था का नाम सीआईएसएफ
पद का नाम सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल
पद की संख्या 118 पद
शैक्षिक योग्यता 12वीं पास, स्नातक
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2018
नौकरी का सस्थान आल इंडिया

शैक्षिक योग्यता: सीआईएसएफ भर्ती 2018 में सहायक सहायक उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल के पदों के पदों के लिए निम्न शैक्षिक योग्यता रखी गई है

1. सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2018 (GD) के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वी पास होना चाहिए

2. सहायक उप निरीक्षक(ASI) के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए

पदों की संख्या और रिक्ति विवरण

1. महिलाएं के लिए: 31 पद

2. पुरुष के लिए: 87 पद

वेतन:

1. हेड कांस्टेबल के पदों की भर्ती के लिए 25500 रूपए प्रतिमाह से 81100 रूपए प्रतिमाह (Band Pay 5200 से 20200+ ग्रेड पे 2800 रूपए प्रतिमाह)

2. सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पदों की भर्ती के लिए 29200 रूपए प्रतिमाह से 92300 रूपए प्रतिमाह (Band Pay 5200 से 20200+ ग्रेड पे 2800 रूपए प्रतिमाह)

आयु सीमा:

1. सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष रखी गई है

2. सीआईएसएफ सहायक उप निरीक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष है

सीआईएसएफ सहायक उप निरीक्षक भर्ती 2018 शारीरिक मापदंड पुरुष:

मापदंड पुरुष Height
CMS
Chest
CMS
सामान्य, SC, OBC वर्ग 170 80/85
हिल क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 165 80/85
ट्राइबल उम्मीदवारों के लिए 162.5 77/82

सीआईएसएफ सहायक उप निरीक्षक भर्ती 2018 शारीरिक मापदंड महिला:

मापदंड महिला Height
CMS
सामान्य उम्मीदवार के लिए 157
हिल क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 155
ट्राइबल उम्मीदवारों के लिए 154


CISF GD Bharti 2018 शारीरिक मापदंड पुरुष:

मापदंड पुरुष Height
CMS
Chest
CMS
सामान्य, SC, OBC वर्ग 167 81/86
हिल क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 160 81/86

सीआईएसएफ सहायक उप निरीक्षक भर्ती 2018 शारीरिक मापदंड महिला:

मापदंड महिला Height
CMS
सामान्य उम्मीदवार के लिए 153
हिल क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 153

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ भर्ती 2018 के GD और ASI के पदों पे आवेदन भरने के लिए 25 जनवरी, 2018 से पहले सीआईएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट cisfrectt.in पे जा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

सीआईएसएफ भर्ती 2018: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2018, 519 पदों पे आवेदन was last modified: November 7th, 2018 by Kya Khayal

This post was last modified on November 7, 2018 12:20 PM

View Comments (4)

This website uses cookies.