BSF Recruitment 2018

BSF (बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स) में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, BSF Recruitment 2018 ने ग्रुप A के एयर क्राफ्ट मेंटिनेंस (रेडियो इंजीनियर), एयरक्राफ्ट रेडियो इंजीनियर, असिस्टेंट कमांडेंट (Logistics) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2018 राखी गई है, इच्छुक उम्मीदवार BSF Recruitment द्वारा रखे सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें

BSF Recruitment 2018

संस्था का नाम साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
पदों के नाम 1. जूनियर एयर क्राफ्ट मेंटिनेंस (रेडियो इंजीनियर Deputy Commandant)
2. जूनियर एयरक्राफ्ट (रेडियो इंजीनियर Deputy Commandant)
3. असिस्टेंट कमांडेंट (Logistics)
शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट
कुल पद 04 पद
इंटरव्यू की तिथि 07 मई 2018

पदों के नाम और विवरण:

1. जूनियर एयर क्राफ्ट मेंटिनेंस (रेडियो इंजीनियर Deputy Commandant) : 2 पद
2. जूनियर एयरक्राफ्ट (रेडियो इंजीनियर Deputy Commandant) : 1 पद
3. असिस्टेंट कमांडेंट (Logistics) : 1 पद

नोट: bsf के इन पदों की संख्या कम और ज्यादा हो सकती है, हैंडीकैप्ड वर्ग के उम्मीदवार इन पदों पे आवेदन करने के योग्य नहीं है

वेतन: BSF Recruitment 2018 के अनुसार इन पदों के लिए bsf ने जूनियर एयर क्राफ्ट मेंटिनेंस और जूनियर एयरक्राफ्ट के पदों के लिए वेतन पे स्केल 3 के अनुसार 15600 रूपए प्रतिमाह से लेकर 39100 रूपए प्रतिमाह के साथ 6600 का ग्रेड पे रखा गया है और असिस्टेंट कमांडेंट (Logistics) के पद के लिए पे स्केल 3 के अनुसार 15600 रूपए प्रतिमाह से लेकर 39100 रूपए प्रतिमाह के साथ 5400 ग्रेड पे निर्धारित किया गया है

आयुसीमा: आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, SC वर्ग और ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है

शैक्षिक योग्यता: आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए

चयन: BSF Recruitment 2018 में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों से होगा

1. पहला चरण: इस चरण में उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी
2. दूसरा चरण: दूसरा चरण में दस्तवेजो की जाँच की जाएगी और प्रैक्टिकल टेस्ट लीया जायेगा
3. तीसरा चरण: अंतिम चरण में इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू लीया जायेगा, इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा

bsf में कैसे करें आवेदन: BSF Recruitment में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 7 मई 2018 तक आवेदन फॉर्म के साथ अपने आवश्यक दस्तावेजों को कमांडेंट, 95 बटालियन, भोंडसी कैंपस, सोहना रोड के पास, जिला-गुड़गांव (हरियाणा) – 122102 के पते पर भेज दें, अधिक जानकारी और अधिनियम सूचना डाउनलोड के लिए BSF की ऑफिसियल वेबसाइट http://bsf.nic.in पे चेक करें

यह पढ़े:
सरकारी नौकरी 2018: अन्य पदों पे आवेदन भरने की जानकारी यहाँ चेक करें
Sarkari Bharti 2018
भारतीय वायु सेना भर्ती 2018

Similar Posts

6 Comments

  1. Hello Sir,

    What is the last date of BSF Recruitment

  2. Sir, is this sports quota recruitment

    1. No Rohit, this is not the sports quota recruitment, we will notify you later regarding BSF sports quota recruitment.

  3. thanks, sir, i am going to apply for this post, i want to know one thing, where is the job location for this post

    1. Gopal, after selection candidates could be posted anywhere in india

  4. bsf aur ssb ki bharti kb aa rhi h

Leave a Reply